फतेहाबाद: फतेहाबाद में चोरी, छीना झपटी की घटनाओं निरंतर इजाफा हो रहा है। चोर आम से लेकर खास तक को निशाना बना रहे है। वहीं चोर अब इस कदर बेखौंफ हो चले है कि वह पुलिस कर्मचारियों के पॉकेट पर भी हाथ साफ करने लगे है। ताजा मामले में सिटी थाने में बतौर एसए तैनात पुलिस कर्मचारी का किसी अज्ञात शख्स ने पर्स मार लिया और फरार हो गया। मामले में शहर पुलिस ने ईएसआई लीलाधर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में ईएसआई लीलाधर का कहना है कि वह सिटी थाना फतेहाबाद में बतौर एसए तैनात है। उसने बताया कि 13 अक्टूबर को रात के करीब 8 बजे वह पुराना बस स्टैंड से नया बस स्टैंड जाने के लिए लोकल बस में सवार हुआ। पुलिस कर्मचारी का कहना है कि बस जब नये बस स्टैंड पहुंची तो वह उतरने लगा, इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर काला चश्मा लगाए व पीला कुर्ता पहने एक अज्ञात शख्स ने उसका पर्स जो कि उसकी पिछली जेब में था निकाल लिया। पुलिस कर्मचारी का कहना है कि पर्स में करीब 520 रुपये व आधार कार्ड की फोटोकापी थी। वहीं पुलिस कर्मचारी ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।