फतेहाबाद। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में ब्लॉक स्तर पर विजेता विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस दौरान अपेक्स कॉन्वेंट के खिलाड़ियों ने लगातार जीत का परचम लहराते हुए विभिन्न खेलों में पदक अपने नाम किए। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए स्कूलप्रबंधक अमित मक्कड़ व प्राचार्य उमंग कक्कड़ ने खिलाड़ियों उनके अभिभावकों, स्टॉफ सदस्यों और स्कूल के खेल प्रशिक्षकों को दी बधाई और शुभकामनाएं दी। स्कूल पहुंचने पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधक अमित मक्कड़ ने बताया कि बैडमिंटन के अंडर 14 में युक्ति , जशीन , येसमीन और 17 में पुण्या , एकता ने स्वर्ण पदक ; अंडर 17 में लक्ष्य सिहाग और खुश सरदाना ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि अंडर 14 के देव माचरा का राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता का चयन हुआ। मक्कड़ ने बताया कि टेबल टेनिस के अंडर 17 में खुश सरदाना स्वर्ण पदक , अंडर 17 छात्रा प्रतिभागियों में रिया , मन्नत , लक्षिता, लविका , रीतिका ने रजत पदक और अंडर 14 में छात्रा प्रतिभागियों में एंजल , नव्या , तरनजीत , रुबलीन , सुदर्शन ने रजत पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार क्रिकेट में अंडर 17 में जय सतीजा और अमन ने स्टेट लेवल पर जगह बनाई। स्केटिंग के अंडर 14 छात्राओं में खुशप्रीत क्वाड्स में रजत पदक, अंडर 11 छात्रों में आयुध स्वर्ण पदक और मौलिक ने रजत पदक, अंडर 11 क्वाड्स में छात्राओं में आहना व प्रभकौर ने स्वर्ण पदक तथा नायशा ने रजत पदक प्राप्त किया। मक्कड़ ने बताया कि इसी तरह योगा में अंडर 11 में योगा अंशिका जिमनास्टिक _अंडर 11 जसलीन व अंडर 17 रतन सिंह और बॉक्सिंग के अंडर 17 में नीरज ने (75 -80 भारवर्ग ) में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। रिले रेस में अंडर 11 सो मीटर रिले रेस में छात्रा प्रतिभागियो में इशिता , इशिका , हुनर , सर्विका ने कांस्य पदक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धियों पर स्कूल संचालक अमित मक्कड़ तथा प्रधानाचार्य उमंग कक्कड़ ने खुशी व्यक्त की। प्राचार्य ने बताया कि एस. जी. एफ़ आई द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपेक्स कान्वेंट के विद्यार्थियों ने शानदार जीत प्राप्त कर राज्य स्तर पर होने वाले खेलों की ओर कदम बढ़ाए हैं और भविष्य में भी इसी तरह प्रयास करते हुए आगे बढेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों की उपलब्धियां में जहां बच्चों का प्रयास रंग लाया वही स्कूल कोच मिस रेनू व मिस्टर विवेक द्वारा दिया गया प्रशिक्षण और उनके मार्गदर्शन की अहम भूमिका रही