फतेहाबाद। मानसून आने में कुछ ही समय बाकि रह गया है और जनस्वास्थ्य विभाग ने पानी निकासी को लेकर सीवर पाइप लाइनों की सफाई शुरू नहीं की है। वजह ये है कि जनस्वास्थ्य विभाग के पास सीवर पाइपों की सफाई के लिए स्थाई रूप से सुपर सकर मशीन नहीं है। नगर परिषद प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची ने इसको लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के एसई को पत्र लिखा है। एसई को लिखे गए पत्र में नगर परिषद प्रधान ने कहा है कि फतेहाबाद शहर काफी बढ़ चुका है और जबकि यहां पर सीवरेज पाइप लाइनों की सफाई के लिए खुद की मशीन नहीं है। सीवरेज ब्लॉक होने पर सिरसा से मशीन मंगवाई जाती है। इसलिए जनस्वास्थ्य विभाग फतेहाबाद के लिए स्थाई रूप से मशीन उपलब्ध करवाएं ताकि सीवर पाइप लाइनों की समय पर सफाई हो सकें। मानसून को देखते हुए शहर में सीवरेज पाइप लाइनों की सफाई भी जल्द करवाई जाए ताकि जलभराव न हो सकें। प्रधान ने एसई को लिखे पत्र में कहा है कि शहर के अशोक नगर, मॉडल टाउन, शिव चौक, नहर कॉलोनी, एमसी कॉलोनी आदि क्षेत्रों में सीवरेज बंद होने की समस्या रहती है। इसको लेकर उनके पास शिकायतें आती है। अगर जनस्वास्थ्य विभाग के पास सकर मशीन हो तो बंद सीवरेज को जल्द खोला जा सकता है। प्रधान ने एसई को ये भी कहा है कि कई क्षेत्रों में पानी की समस्या आ रही है। इसका समाधान करवाया जाए। पानी सप्लाई का पार्षदों के साथ मीटिंग करके शेड्यूल जारी किया जाए।