फतेहाबाद। लोकसभा चुनाव में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने स्वीप टीम तैयार की है और शेड्यूल तैयार किया है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके तहत आगामी 25 मई तक चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने विभागों व क्षेत्रों में आमजन मानस को वोट का महत्व व लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के बारे में जागरूक करे। अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राहुल मोदी ने वीरवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में संबंधित विभागों और कॉलेज प्राचार्यों की बैठक लेकर स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा की और विभागों अनुसार चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीसी ने कहा कि मतदाताओं को मतदान में बढ़ चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित करें और लोकसभा चुनाव की गतिविधियों को जारी रखे। जिला का प्रत्येक नागरिक लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए निर्धारित निर्वाचन मतदान प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल करने में सहभागी बने। स्वीप टीम में शिक्षा विभाग, परियोजना समन्वयक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईटीआई, महिला एवं बाल विकास विभाग, चुनाव कार्यालय, रेडक्रास, खेल, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय तथा नेहरू युवा केंद्र के अधिकारियों को शामिल किया गया है। एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि चुनाव का पर्व ऐसा पर्व है जिसमें हर एक नागरिक शामिल हो और नव निर्माण की नींव रखता है। चुनाव का रंग भी सिर्फ उंगली पर निशान नहीं है यह लोकतंत्र की अनूठी शान का प्रतीक भी है। विविधताओं से भरे हमारे इस अद्भुत देश को एक रंग से जोडऩे और सभी का इसमें समावेश करने वाले चुनाव के इस पर्व पर देश को गर्व है। उन्होंने शिक्षा विभाग व कॉलेज प्राचार्यों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों में मतदाता जागरूकता के लिए गतिविधियों के कैलेंडर जारी किए जाए। इन कैलेंडरों स्कूल व कॉलेज के सूचना बोर्ड पर भी चस्पा किया जाए ताकि विद्यार्थियों को इसकी सूचना मिल सके। इसके अलावा इस दौरान विद्यार्थियों को वोट के महत्व व शत प्रतिशत मतदान करने के लिए पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, प्रस्ताव लेखन आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी करवाई जाए।
बैठक में एडीसी ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि बसों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रचार सामग्री लगवाई जाए। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग भी आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रचार सामग्री चस्पा करें और प्रतिदिन महिलाओं को मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल करे। नगर निकाय विभाग सॉंग व जिंगल के माध्यम से अपने वाहनों के माध्यम से नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वॉल पेंटिंग, पंफलेट, साइकिल रैली, मैराथन दौड़, मतदाता शपथ आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाए। इसके अलावा व्हाट्सएप ग्रुप व सोशल मीडिया के माध्यम से भी नागरिकों को वोट के महत्व व शत प्रतिशत वोट करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता के इसी क्रम में जिला की सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर आने वाले नागरिको को चुनाव का पर्व देश का गर्व स्लोगन के बैनर व पोस्टर के माध्यम से उन्हें उनके अधिकारों के बारे में बताया जाए। सीएससी व सार्वजनिक स्थानों पर निर्धारित निर्वाचन मतदान प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल करने, मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा मतदान में सभी की शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाए।