फतेहाबाद/जोइया: राजस्थान विधानसभा परिणाम जेजेपी के लिए भारी निराशाजनक साबित हुए। जेजेपी ने राजस्थान में 19 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे लेकिन सभी 19 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। पार्टी के फतेहपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे नंद किशोर मेहरिया को सबसे ‘यादा 23,851 वोट मिले जबकि सबसे कम झोठवाड़ा से चुनाव लड़ रहे दिनदयाल जाखड़ को मात्र 158 वोट मिले। वहीं सूरतगढ़ से जेजेपी उम्मीदवार पृथ्वी राज मिल 6840 वोट, हिंडोन से जेजेपी उम्मीवार गायत्री कोली को 6372 वोट, नीम का थाना से जेजेपी उम्मीदवार रघुवीर सिंह तंवर को 5202 वोट, खाजूवाला से उम्मीदवार सीता राम को 3953 वोट, कोटपुतली से जेेजेपी उम्मीदवार राम निवास यादव को 1682 वोट, दाता रामगढ़ से जेजेपी उम्मीदवार रीढ़ा सिंह चौधरी को 1567 वोट, भादरा से जेजेपी उम्मीवार कार्तिके डूडी को 1231 वोट, नसीराबाद से जेजेपी उम्मीदवार जीव राज को 1061 वोट, तारानगर से उम्मीदवार विनय कुमार को 966 वोट, खंडेला से जेजेपी उम्मीदवार सरदार सिंह आर्य को 852 वोट, भरतपुर से जेजेपी उम्मीदवार डा. मोहन सिंह चौधरी को 742 वोट, महुआ से जेजेपी उम्मीदवार आसुतोष झलानी को 612 वोट, गंगापुर से जेजेपी उम्मीदवार ओमप्रकाश को 600 वोट, , सूरसागर से उम्मीदवार इंम्तयाज अहमद को 443 वोट, कामन से जेजेपी उम्मीदवार समशुल हसन को 212 वोट, बांगरू विधानसभा सीट से जेजेपी उम्मीदवार हरीश डाबी को 180 वोट ही मिले है। कुल मिलाकर राजस्थान चुनाव में जेजेपी कोई प्रभाव छोडऩे में सफल नहीं हो पाई है। वैसे जेजेपी ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में राजस्थान चुनाव में अपनी पहचान बनाने के लिए भरसक प्रयास किए थे। राजस्थान विधानसभा के चुनाव नतीजे पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कहा कहना है यह खुशी की बात है कि राजस्थान में जेजेपी की एंट्री हो चुकी है।