फतेहाबाद: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विद्यालय के स्टोर परचेज ऑग्रेनाईजेशन विभाग के अधीक्षक राकेश जोइया 40 साल की उत्कृष्ठ सेवा के बाद सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर वित नियंता नवीन जैन ने राके श जोइया को साईटेशन सर्टिफिकेट देकर व पगड़ी पहनाकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सेवानिवृत समारोह में बोलते हुए डॉ. नवीन जैन, डॉ. राजेश गेरा, डॉ. सुधीर शर्मा व डॉ. डोगरा ने राकेश जोइया की 40 साल की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि राकेश जोइया ने अन्य कर्मचारियों के लिए एक उदाहरण पेश किया है, जिसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। इस अवसर पर निर्देशक स्टोर परचेज डॉ. राजेश गेरा, सेंट्रल परचेज कमेटी के चेयरमैन डॉ. सुधीर शर्मा, डीन कॉलेज ऑफ एग्रीक्लचर इंजिनियरिंग डॉ. बलदेव डोगरा, उप नियंता शोभित कपूर, उप अधीक्षक नीलम रानी, सुमित्रा जोइया, रमेश जोइया, हितेन्द्र जोइया, भव्या जोइया, नवदीप जोइया, पारुल जोइया सहित सहकर्मी मौजूद रहे। ज्ञात रहे राकेश जोईया ने करीब 20 साल कृषि विज्ञान केन्द्र ढाणी बीकानेरी (फतेहाबाद) में भी अपनी सेवाएं दी है। राकेश जोइया समाज सेवा के क्षेत्र में भी हमेश अग्रणी भूमिका भी निभाते चले आ रहे है।