फतेहाबाद। फतेहाबाद सिटी एसएचओ रणजीत सिंह ने अपना पदभार संभाल लिया। पदभार संभालने के बाद पुलिस कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस थाना में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पूरा मान सम्मान दिया जाए। उन्होंने बातचीत में कहा कि समाज विरोधी अनसरों, गलत काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए शहर में समय-समय पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए शहर के गणमान्य, समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को जागरूक किया जाएगा क्योंकि इसके लिए प्रतिनिधियों और लोगों का सहयोग बहुत आवश्यक है। नशे को रोकने के लिए माता-पिता को भी अपने बच्चों पर नजर रखनी पड़ेगी कि वे कहीं गलत संगत में तो नहीं जा रहे। थाना प्रभारी रणजीत सिंह इससे पहले थाना जाखल एसएचओ पद पर तैनात थे। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और पुलिस पैट्रोलिंग के साथ रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह जनता की सेवा में 24 घंटे उपलब्ध हैं और लोग उनसे अपनी समस्याओं व शिकायतें के बाबत कभी भी मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के निर्देशानुसार स्कूलों-कॉलेजों में छात्राआें के लिए पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर जागरुक किया जाएगा। एसपी आस्था मोदी के दिशा-निर्देशों व मार्गदर्शन में क्राइम को कम करने के साथ जनता के सहयोग से पुलिस काम करेगी।