फतेहाबाद/मुकेश: फतेहाबाद के बाढ़ प्रभावित एरिया के लिए आज राहत भरी खबर है। बाढ़ का पानी लगातार घट रहा है। प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत कार्यों की लगातार मॉनटिरिंग की जा रही है। डीसी मनदीप कौर व एसपी आस्था मोदी ने आज माजरा रोड बाइपास, भूना रोड, हांसपुर चौक, रतिया रोड का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार हांसपुर चौक में पानी करीब आधा फुट कम हुआ है। वहीं रतिया रोड व माजरा बाइपास के पास पानी में दो फुट की कमी दर्ज की गई है। आर्यन स्कूल के पास बाढ़ के पानी में 6 इंच की कमी देखी गई है। जानकारों का कहना है कि आर्यन स्कूल की स्थिति निचाई की ओर है। ऐसे में यहां से पानी उतरने में थोड़ा वक्त लगेगा। वहीं गांव भिरडाना में पानी कम हो रहा है। भिरड़ाना से शेखुपुर रोड के पास खेतों में कुछ किसानों ने धान लगाना भी शुरू कर दिया है। वहीं जिन किसानों के खेतों में बाढ़ का पानी नहीं पहुंचा वो किसान अब पंप द्वारा बाढ़ के पानी को अपने खेतों में पहुंचाने में लगे है।
लेकिन बाढ़ का खतरा अभी टला नहीं है। हिमाचल में बीते दिनों हुई बरसात के बाद फतेहाबाद जिले से पीछे गुहला चीका साइफन पर फिर पानी चढऩे लगा है, जल्द ही यह पानी भी घग्घर से फतेहाबाद जिले से गुजरेगा। शासन-प्रशासन की नजरें अब इस पानी पर हैं। वहीं रतिया रोड पर बाढ़ का पानी अभी भी बना हुआ है जिसके कारण इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। वहीं प्रशासन ने बाईपास पर जलस्तर में कमी करने के लिए गांव खान मोहम्मद के पास नाले की खुदाई के लिए नई मशीन लगाई है। इस मशीन से खान मोहम्मद मे बनाए गए खाल को और गहरा किया जा रहा। प्रशासन की कोशिश है कि हाइवे के पास से जल्द से जल्द पानी के स्तर को कम किया जाए ताकि हाइवे पर फिर से वाहनों की आवाजाही शुरू हो सके।