फतेहाबाद। रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने 1 जुलाई से लागू हुए नए कानूनों को वापस लेकर दोबारा से लोकसभा में चर्चा के बाद इसे लागू करने की मांग की है। रिटायर्ड कर्मचारी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर 12 जुलाई को फतेहाबाद में जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में जिलेभर से सैंकड़ों रिटायर्ड कर्मचारी भाग लेंगे। प्रदर्शन के बाद उपायुक्त को मुख्यमंत्ररी के नाम अपनी चिर लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। यह जानकारी देते हुए संघ के जिला प्रधान धर्मपाल यादव, सचिव बेगराज, कोषाध्यक्ष रघुनाथ मेहता व प्रेस सचिव भोला सिंह ने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारी पिछले 10 सालों से अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। सैंकड़ों बार सरकार को ज्ञापन भेजे जा चुके हैं लेकिन हरियाणा सरकार के भारी घमंड के चलते अब तक एक बार भी सरकार ने उनके संगठन से बातचीत करना मुनासिब नहीं समझा, इस कारण कर्मचारियों में भारी रोष है। लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को जनता ने एक झटका देने का काम किया है। यदि अब भी हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों की मांगों पर संज्ञान नहीं लिया तो आगामी विधानसभा चुनावों में भी मौजूदा सरकार का पूरे जोरदार तरीके से विरोध करेंगे व वोट की चोट भी देंगे।
उन्होंने कहा कि कैशलैस मेडिकल प्रणाली की जो? अधिसूचना जारी की गई है, उसमें भी भारी खामियां हैं। योजना को आयुष्मान भारत स्कीम के हवाले करने से ईलाज में भारी दिक्कतें आएंगी। इस स्कीम तहत ईलाज करने पर प्राइवेट अस्पतालों का करोंड़ों रुपया सरकार ने अदा नहीं किया है, जिससे अस्पतालों ने 1 जुलाई से इस स्कीम के तहत ईलाज करने से मना कर दिया है, इससे पैंशनरों को भी लाभ नहीं मिल पाएगा। वैसे भी अब तक पैंशनरों का डाटा भी अपडेट नहीं हुआ है। उन्होंने मांग की कि सरकारी स्वास्थ्य ढ़ांचे को मजबूत किया जाए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों व हस्पतालों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। आयु बढऩे पर पेंशन बढ़ोतरी, कोरोना काल में रोका गया 18 महीना का महंगाई भत्ते का भुगतान, पुरानी पेंशन बहाल करना, आयकर से पेंशन को मुक्त करना भी उनकी मुख्य मांगें हैं। इसके अलावा रिटायर्ड कर्मचारियों को हुडा के प्लाटों में कोटा दिया जाए। कर्मचरी नेताओं ने कहा कि यदि 12 जुलाई के प्रदर्शन के बाद भी सरकार ने उनकी मांगों के समाधान पर संज्ञान नहीं लिया तो वे 21 अगस्त को करनाल में प्रदेशभर के रिटायर्ड कर्मचारी जोरदार प्रदर्शन करने को मजबूर होंगेे।
जिलेभर के रिटायर्ड कर्मचारी 12 जुलाई को जिला मुख्यालय पर करेंगे जोरदार विरोध प्रदर्शन
Leave a comment