फतेहाबाद/भट्टूकलां/सुनील: प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की कोई सुध न लेने और बार-बार बातचीत लटकाने से प्रदेशभर के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अब अपनी हड़ताल को जहां 1 दिसम्बर तक बढ़ाने की घोषणा की है वहीं प्रदेशभर के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा 28 व 29 नवम्बर को पंचकूला में 24 घंटे का पड़ाव डालकर सरकार की हठधर्मिता के विरोध में आवाज बुलंद की जाएगी। यह जानकारी फतेहाबाद व भट्टूकलां के बीडीपीओ कार्यालय में धरना दे रहे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जिला सचिव बेगराज व जिला वरिष्ठ उपप्रधान सुनील कुमार ने दी। फतेहाबाद के बीडीपीओ कार्यालय में चल रहे धरने के 42वें दिन की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान पवन कुमार व जगदीश नूरकी ने की व संचालन हरपाल सिंह ने किया। जिला सचिव बेगराज ने कहा कि आज ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को आंदोलन करते हुए 42 दिन हो चुके लेकिन सरकार वार्ता करके समाधान करने की बजाय वेतन भुगतान रोककर आंदोलनकारियों के मनोबल को कमजोर करने का षड्यंत्र रच रही है, लेकिन सफाई कर्मचारी इस बार आर-पार का मूड बना चुके हैं और वो सरकार के हर षड्यंत्र का करारा जवाब देंगें। उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता को देखते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपनी रा’यव्यापी हड़ताल को 1 दिसम्बर तक बढ़ा दिया है। उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सफाई कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं हो जाता। धरने को दीपक कुमार ब्लाक कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार झलनिया, उग्रसेन, हुकम सिंह, कालू राम, गुलजारी लाल, बाला देवी, कलावती देवी, शारदा देवी, दर्शना देवी, कश्मीर कौर, बिटा रानी, करनैल कौर, चानण सिंह, भाल सिंह, रूपा राम, कर्म सिंह इत्यादि ने भी संबोधित किया।