फतेहाबाद: सर्व श्री वैष्णों भजन मंडल के रजि. होने पर मंडल के रामस्वरूप पकौड़े वाली गली में स्थित कार्यालय में बुधवार शाम को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल के संरक्षक ईश मेहता ने की। इस बैठक में सर्वसम्मति से दीपक सरदाना को प्रधान, प्रवीन रूखाया को उपप्रधान, मुकेश नारंग को सचिव, मुकेश नागपाल को कैश्यिर, कमल कांत बत्तरा को संगठन मंत्री, गुलशन मुुंजाल को व्यवस्था प्रमुख, अनिल मेहता को मंच संचालक, संजय डुडेजा को प्रचार-प्रसार प्रमुख, भारत नारंग को प्रैस प्रवक्ता नियुक्त किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल के संरक्षक ईश मेहता ने कहा कि सर्व श्री वैष्णों भजन मंडल पिछले १२ वर्षों से धर्म का प्रचार व प्रसार कर रहा है। सभी सदस्यों की मांग पर अभी संस्था को रजि. करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य जागरण पंथ का प्रचार, सामाजिक भलाई के कार्य, फ्री मेडिकल कैंप, गरीब कन्याओं की शादी हेतू सहयोग, शिक्षा हेतू सहयोग रहेगा। प्रधान दीपक सरदाना व अन्य चुनी गई कार्यकारिणी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया व विश्वार दिलाया कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई उसे वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाएंगे। इस अवसर पर सीताराम सोनी, पवन छाबड़ा, पवन नारंग, लवली मेहता, विजय मिढ़ा, अरूण आहुजा, विक्की नागपाल, अमित जुनेजा, नरेन्द्र, ईश्वर, बंटी मेहता, जितेन्द्र सरदाना, सतीश श्रीधर को सदस्य चुना गया। इसके अलावा पिछले १२ वर्षों से संगीत में सेवा दे रहे राममूर्ति, राजकुमार शर्मा, सुनील मदान, अनमोल शर्मा, तुफान सिंह, राजबीर मेहरा, नरेन्द्र दीवाना, राजेश काका, नीरज कुमार भी उपस्थित रहे।