फतेहाबाद। फतेहाबाद के एसडीएम राजेश कुमार ने लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं व शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों की प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग करने की अपील की। उन्होंने सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा कि अगर पानी का भराव रिहायशी इलाके में होता है तो लोगों के रहने, खाने, पीने सहित सभी मूलभूत जरूरतों के लिए प्रशासन का सहयोग करे। उन्होंने बताया कि उपायुक्त मनदीप कौर के नेतृत्व में जिला प्रशासन की विभिन्न टीमें बाढ़ राहत बचाव कार्य में तत्परता से लगी हुई है।
बैठक के दौरान सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं व शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की सहायता करने का आश्वासन देते हुए कहा कि लोगों रहने के लिए धर्मशालाओं, सामाजिक-धार्मिक संस्थान, स्कूलों आदि में लोगों के अस्थाई रिहायश व खाने की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान कुछ संस्थाओं ने पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था व अन्य प्रबन्ध करने का आश्वासन दिया। बैठक में सीटीएम सुरेश कुमार, डीएसपी जगदीश काजला, जिला रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर, शहर फतेहाबाद की विभिन्न सामाजिक-धार्मिक व शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
एसडीएम राजेश कुमार ने की सामाजिक, धार्मिक व शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
-बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों की प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग करने की अपील की
Leave a comment