फतेहाबाद। वरिष्ठ काग्रेंस नेता डा वीरेंद्र सिवाच ने पीर बाबा की दरगाह पर माथा टेक व भंडारे में शामिल होकर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमारे देश की विभिन्न संस्कृति को सहेजने के अलावा समाज के लोगों को एक दूसरे से जोडऩे का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में भाईचारा व एकजुटता का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए एक समाज सेवक के रूप में राजनीति की शुरुआत की थी और सेवक बनकर जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। गुरु नानक पुरा में पीर की मजार के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि पीरों को बहुत सम्मान से देखा जाता है। उनकी पूजा की जाती है प्रार्थना की जाती है, मन्नत मांगी जाती है। अपने संबोधन में डा वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि लोगों को और मातृशक्ति को अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए आजकल नशे का प्रचलन बहुत हो रहा है और गुरु नानक पुरा और आसपास के मोहल्ले में लोग चिट्टे के आदि होते जा रहे हैं । जो समाज के लिए शुभ संकेत नहीं है। नशा एक अभिशाप है। यह एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। आज स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग विशेषकर युवा वर्ग बुरी तरह नशे से प्रभावित हो रहे हैं। इस अभिशाप से समय रहते मुक्ति पा लेने में ही मानव समाज की भलाई है। डॉ. वीरेंद्र सिवाच ने नशा छोड़ने बारे युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि नशा छोड़ने के लिए हमें सबसे पहले अपने मन पर काबू करना होगा। खुद पर भरोसा करना शुरू करें कि इस काम को हम फिर से नहीं दोहराएंगे। इस मौके पर सेवक गुरदेव सिंह ,भोला भगत,बिला भगत,नवनीत,भीम वर्मा,सुभाष,राजीव जागड़ा ओमप्रकाश,देवीलाल,सोनू व अन्य साथी मौजूद थे।