फतेहाबाद। मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ किया गया। इस कैम्प में कॉलेज के विद्यार्थी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैँ। कैम्प के प्रथम दिन कॉलेज के विद्यार्थियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झलनियां के लिए रवाना हुआ। डॉ. कविता बत्रा ने एनएसएस स्वयंसेवकों को रवाना करते हुए शुभकामनाएं दी। एनएसएस वॉलिंटियर्स ने गांव झलनियां के सरकारी स्कूल में तथा हेल्थ सेंटर में जाकर जहां सफाई अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया वहीं पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। इसके अलावा एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा गांव में सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्लस पोलियो अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकालकर बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाने का आह्वान किया। एनएसएस इंचार्ज डॉ. कमला जोशी ने वॉलिंटियर्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना यानि एनएसएस विद्यार्थियां के व्यक्तित्व विकास का अच्छा माध्यम है। शिविर के दौरान विद्यार्थी श्रमदान का महत्व सीखते हैं। अनुशासित जीवन जीते हैं। उन्होंने एनएसएस वॉलिंटियर्स को संयम, अनुशासन और समय के सदुपयोग का महत्व समझाया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने भी एनएसएस वॉलिंटियर्स को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्य डॉ. गुंजन बजाज, सुमन लता, मंगतराम सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।