फतेहाबाद: मुल्तानी भाषा में बनी सिरायकी मुलतानी फीचर फिल्म ”मस्त मस्त मुलतानी” 24 नवंबर को आर. के पैलेस, फतेहाबाद में लगने जा रही है। फिल्म के निर्माता रमेश मल्होत्रा ने आज प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि ”मस्त मस्त मुलतानी” दुनिया की पहली सिरायकी मुलतानी भाषा में बनी फीचर फिल्म है। उन्होंने बताया कि यह फतेहाबाद के आर के पैलस में एक हफ्ते के लिए लगाई जा रही है। फिल्म का रोजाना एक शो शाम में दिखाया जाएगा। बता दें कि इस फिल्म के निर्देशक रमेश मल्होत्रा मुलतानी एवं हर्मेश हनी मल्होत्रा है और इस फिल्म को कारवाँ प्रोडक्शनस के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म के निर्देशक रमेश मल्होत्रा ने बताया कि यह एक कामेडी फिल्म है जो की आज के तनाव भरे जीवन में एक खुशी की ऊर्जा भरने का काम करेगी। यह एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें ब’चों और बड़ों ने बहुत ही शानदार काम किया है।