फतेहाबाद: बाढ़ से घटते पानी के बीच फतेहाबादवासियों के एक चिंता की बात है। बाढ़ के पानी में बह कर आए सांप व अन्य जहरीले जीव अब आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर रहे है। आज ऐसा ही एक मामला स्थानीय पुलिस लाईन में देखने को मिला। आज एक जहरीला सांप पुलिस लाईन में एक पुलिस कर्मचारी के सरकारी क्वार्टर की रसोई में घुस गया। सांप को देखकर घर में मौजूद परिवारजन डर गए। इसके बाद सांप को काबू करने के लिए वन्य विभाग की टीम को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद सांप को काबू किया गया। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि यह सांप बाढ़ के पानी के साथ बहकर आया या स्थानीय खेतों में से आया है।