फतेहाबाद/जोइया: सांध्य दैनिक स्ट्रीट मेल में छपे संपादकीय -तो क्या इस बार बुराई पर अ’छाई की जीत नहीं होगी- के बाद शहर के लोगों ने -अपना फतेहाबाद- वॉट्सएप गु्रप में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दशहरा पर्व मनाने के लिए लगातार आर्थिक सहयोग की घोषणा कर रहे है। इस गु्रप में स्ट्रीट मेल में छपे संपादकीय को शेयर करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राजेश गांधी ने पहल की थी। इसके बाद पार्षद प्रतिनिधि सोनू कुक्कड़ ने 21 हजार रुपये की राशि का सहयोग करने की घोषणा की तो इसके बाद सहयोग करने वालों की संख्या बढ़ती चली गई। दशहरा पर्व के लिए क्लॉथ युनियन ने 11 हजार रुपये, नारंग पटाखा हाऊस ने 3100, अवी गिल्होत्रा ने 11 हजार रुपये, राजेश गांधी 2100, पंकज आहुजा ने 2100, जितेन्द्र भाटिया 1100, राजन ग्रोवर ने 3100, सतीश गगनेजा ने 1100, अर्जुन कटारिया ने 3100, योगेश मदान ने 1100, मनोहर कुक्का ने 2100, राकेश गंभीर ने 2100, मुकेश उतरेजा 1100, सुरेन्द्र डींगवाल 2100, ‘योति मेहता 2100, नवीन भाटिया 2100, सुनीता हम्बरिया ने 1100 रुपये की राशि की सहयोग करने की घोषणा की है। समाजसेवी गुलशन चौधरी ने भी कहा है कि कमेटी उनके जिम्मे जो सहयोग लगाएगी वह देने को तैयार है। वहीं नप प्रधान राजेंद्र खिची ने भी अपनी ओर से 5100 रुपयों की राशि का योगदान करने की घोषणा की है। बैठक में पंडित चरणजीत की अध्यक्षता में हुई बैठक में दशहरा पर्व मनाने की सहमति बन गई है। अभी तक 1 लाख 40 हजार की राशि की घोषणा हुई है। नप की उपप्रधान सविता टुटेजा ने भी इस पर्व के लिए अपना पूरा सहयोग देने की घोषणा की है। बैठक में पंडित चरणजीत शर्मा, बिंटू टुटेजा , सोनू कुक्कड़, रोहित नारंग, दुष्यंत शर्मा, राजेश गांधी, प्रेम मुटरेजा, तरुण रुखाया, सुभाष तनेजा, मुकेश नारंग, हरदीप सिंह, ललित जग्गा, पंडित चन्द्रशेखर शर्मा, मनोज नारंग , दीपक सरदाना,पत्रकार विनोद शर्मा, पंकज जुनेजा,सन्नी शर्मा,तरुण रुखाया, महेन्द्र मदान भी मौजूद रहे।