फतेहाबाद। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते भीवा बस्ती के एक किसान को लाखों रुपये का नुकसान हो गया। भीवा बस्ती के किसान रवि धेत्तरवाल के खेत गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की तारों में हुई स्पार्किंग से उसके गन्ने के खेत में आग लग गई और करीब डेढ एकड़ गन्ने की फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय किसान संघ फतेहाबाद के जिलाध्यक्ष रोहताश पंघाल, जिला मंत्री जितेन्द्र गढ़वाल मौके पर पहुंचे और किसान से घटना को लेकर जानकारी ली। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों से किसान को हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। इस बारे जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के एसडीओ रीपनदीप सिंह व जेई भी मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद किसानों को इसको लेकर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। भारतीय किसान संघ फतेहाबाद के जिलाध्यक्ष रोहताश पंघाल, जिला मंत्री जितेन्द्र गढ़वाल ने बताया कि भीवा बस्ती के किसान रवि धेत्तरवाल ने खेत में गन्ने की फसल लगाई हुई है। फसल भी तैयार हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि रवि के खेत के ऊपर से बिजली की 11 हजार वोल्टेज की लाइन गुजरती है। उन्होंने बताया कि इस हाई वोल्टेज लाइनों में हुई स्पार्किंग की वजह से रवि के गन्ने के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने करीब डेढ़ एकड़ फसल को अपनी चपेट में ले लिया। खेत में आग की खबर मिलते ही किसान मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक उसकी फसल जलकर राख हो चुकी थी। रोहताश पंघाल ने बताया कि आगजनी की सूचना मिलते ही काफी संख्या में किसान भी मौके पर इकट्ठा हो गए वहीं एसडीओ रीपनदीप सिंह व जेई भी निगम कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग लगने से हुए नुकसान का मुआयना किया। मौके पर मौजूद भारतीय किसान संघ फतेहाबाद के जिलाध्यक्ष रोहताश पंघाल ने बिजली निगम के अधिकारियों से मांग की है कि आगजनी की इस घटना में किसान रवि को करीब अढ़ाई लाख का नुकसान हुआ है। ऐसे में बिजली निगम किसान की आर्थिक हालत को देखते हुए उसके नुकसान की भरपाई करे। बिजली निगम के अधिकारियों ने इस बारे किसान को उचित कार्यवाही करने व हरसंभव सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रोहताश पंघाल, जितेंद्र गढ़वाल, पीडि़त किसान रवि धेतरवाल व उनके परिवारजन, किसान सतबीर बगडिय़ा, जरनैल गढ़वाल, नवदीप गढ़वाल, महेंद्र गढ़वाल, रामनिवास गढ़वाल, जय सिंह रेपसवाल समेत काफी संख्या में किसान मौजूद र