फतेहाबाद: युवा एकता क्लब द्वारा लाजपत नगर में जारी 9 दिवसीय दुर्गा महोत्सव के 7वें दिन माता रानी की भक्ति की ब्यार बहती रही। इस दौरान भजन गायक ईश मेहता व भारत टुटेजा ने माता की महिमा का गुणगान किया। ईश मेहता ने ईक तू स‘ची सरकार मंां झंडेयां वाली, नी मैं नचना मईया दे नाल, मेला मइया दा आदि भजनों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान श्रीकृष्ण वासुदेव की झांकी निकाली गई। झांकी देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। झांकी ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस झांकी में क्लब के प्रधान लक्की झंडई ने वासुदेव का अभिनय किया। इस झांकी में दिखाया गया कि जब श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ तो किस प्रकार वासुदेव तेज बरसात के बीच कंस की नगरी से श्री कृष्ण को नंदगांव छोडऩे जाते हैं। क्लब के सदस्यों ने बताया कि आठवें दिन माता का पूरी रात जागरण किया जाएगा। जिसमें अनेक कलाकार माता के भजनों का गुणगान करेंगे व झांकिया भी दिखाई जाएंगी। इस अवसर पर क्लब सदस्य लक्की झडंई, भारत नारंग, जोनी झडंई, जीत जग्गा, योगेश नारंग, गुलशन आनन्द, सागर, संजय झडंई, हैप्पी मुंजाल, भारत, रजत, आशीष, अजय व केशव सहित समस्त वार्डवासी मौजूद रहे।