फतेहाबाद। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कार्यकारिणी की बैठक पटवार भवन में सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान सुरजीत दुसाद ने की व संचालन जिला सचिव देसराज माचरा ने किया। बैठक में सभी खंडों द्वारा हिसाब-किताब तैयार करने, संघर्ष, सदस्यता व अन्य फंडों का हिस्सा जमा करवाने, सभी खंडों द्वारा अपना-अपना ऑडिट करवाने बारे चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 18 जुलाई को अपना मांग पत्र देने के लिए जिला स्तर पर प्रदर्शन करेगा, जिसमें अध्यापक संघ अपनी ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करेगा। इसके अलावा बैठक में अंतर जिला तबादलों के कारण जेबीटी शिक्षकों का वेतन रुका हुआ है, इस बारे चर्चा की गई। जिले में जिन स्कूलों में मुख्य शिक्षक का पद बनता है, उस पद पर पदोन्नति करवाने, जुलाई में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की खंड कार्यकारिणी के चुनाव, जिला का चुनाव अगस्त में करवाने बारे भी विस्तार से चर्चा की गई। इन सभी मामलों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से बैठक की जाएगी। बैठक में राज्य उप महासचिव कृष्ण नैन, जिला कोषाध्यक्ष अजीत शास्त्री, पूर्व प्रधान रघुनाथ मेहता, राशन नाथ, भगत सिंह, सतपाल सिंह, नरेश कुमार, मुरारी शर्मा, जगजीत, राजेश, राधेश्याम, महेंद्र सिंह, मनोज बेदी, शिशपाल सिंह, जयबीर लॉयल, रमेश कुमार उपस्थित थे