फतेहाबाद। सतीश कॉलोनी स्थित अपेक्स कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आगोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्या उमंग कक्कड़ और प्रबंधक अमित मक्कड़ द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कहा जाता है कि गुरु का स्थान हमारे जीवन में सबसे ऊंचा है। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान नहीं और ज्ञान के बिना जीवन नहीं है। गुरु हमें साक्षर बनाते हैं और जीवन क्या है इसके बारे में भी गुरु ही हमें समझाते हैं। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में गुरु और शिष्य के संबंधों में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि शिष्य को चाहिए कि सदेव अपने गुरुजनों का आदर करें। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा स्टाफ सदस्यों का कक्षा रूम में पहुंचने पर स्वागत अभिनंदन क्या गया। प्रधानाचार्या उमंग कक्कड़ एवम स्कूल प्रबंधक अमित कक्कड़ द्वारा सभी स्टाफ सदस्यों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए सम्मानित किया।