फतेहाबाद। फतेहाबाद प्रेस क्लब के पत्रकारों का एक शिष्टमंडल चार दिवसीय उतराखंड व हिमाचल की सफल यात्रा के बाद कल सांय वापिस लौट आया। इस शिष्टमंडल का नेतृत्व प्रेस क्लब के प्रधान विजय मेहता ने किया। पे्रस क्लब के शिष्टमंडल को उपायुक्त प्रशांत पंवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। कुरूक्षेत्र पहुंचने पर भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री, राष्ट्रीय संरक्षक विनोद जिंदल व राष्ट्रीय महासचिव मेवा सिंह राणा, दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ विकास बतान, डीआईपीआरओ नरेन्द्र सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकारों ने स्वागत किया और शिष्टमंडल को बुके भेट किए। कुरूक्षेत्र के संगम होटल में थानेसर के विधायक सुभाष सुधा व लाडवा के नगर पालिका चेयरमैन अमित खुराना परिवार द्वारा प्रेस क्लब के लिए शानदार रात्रि भोज का आयोजन किया गया था। इस यात्रा के प्रोजेक्ट चेयरमैन अमित रूखाया ने बताया कि रात को सभी पत्रकार साथी हरिद्वार के जगन्नाथ धाम पहुंचे, जहां पंचनद सेवा ट्रस्ट के प्रोजेक्ट चेयरमैन राधा कृष्ण नारंग ने ठहरने की बहुत अच्छी व्यवस्था की थी। अगले दिन सुबह सभी पत्रकारों ने गंगा स्नान किया और मोहन पुरी वाले की पुरियों का आनंद लिया और इसके बाद ऋषिकेश व नीलकंठ के लिए रवाना हो गए। प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष मदन गर्ग के नेतृत्व व मार्गदर्शन में सभी पत्रकारों ने नीलकंठ महादेव के दर्शन किए और शिवलिंग पर जल चढ़ाया। पत्रकारों ने यहां वह कंदमूल भी खाया जिसे खाकर प्रभु राम, सीता माता व लक्ष्मण ने बनवास काटा था। नीलकंठ महादेव दर्शन के बाद पत्रकारों का दल रात को मसूरी पहुंचा। तीसरे दिन प्रेस क्लब के महासचिव कपिल शर्मा के नेतृत्व में सभी पत्रकार कैम्पटी फॉल पहुंचे और सभी ने ठंडे पानी के झरने का आनंद लिया। पहली बार मसूरी आए वरिष्ठ पत्रकार जगदीश रावी उम्र को पीछे छोड़कर युवाओं की भांति पैदल ही कैम्पटी फॉल की सीढिय़ां उतरे व चढ़े और ठंडे पानी का आनंद लिया। इस उपरांत पत्रकारों ने कम्पनी बाग का भ्रमण किया और सुंदर फूलों के साथ फोटोग्राफी की। फूड कोर्ट में लंच उपरांत प्रेस क्लब के सदस्य तिब्बती मार्किट, अपर माल व लोअर माल पर घूमे, शॉपिंग की। रात को होटल मैनेजमेंट ने म्युजिकल नाईट का इंतजाम किया था, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार संजय आहुजा व अनिल गोयल का डांस देखते ही बनता था। पत्रकार योगेश अरोड़ा व विनोद शर्मा ने इस यात्रा व म्यूजिकल नाइट का लाईव प्रसारण किया जिसे फतेहाबाद के लोगों ने सराहा। प्रोजेक्ट चेयरमैन अमित रुखाया ने बताया कि उत्तराखंड ट्रिप में पत्रकार अजय मेहता, नरेन्द्र मदान व दीपक (सन्नी) ने कार्यक्रम की जबरदस्त प्लानिंग व मैनेजमेंट की जिसकी सभी ने सराहना की। चौथे व आखिरी दिन मद्रास कैफे पर नाश्ता के उपरांत पत्रकार प्रकाशेश्वर मंदिर में पहुंचे और सोमवार होने के चलते शिवलिंग पर जल चढ़ाया। देहरादून में सभी ने रोबर्स केवज के पानी में मस्ती कर आनंद उठाया। देहरादून के बाद सभी पत्रकार हिमाचल के पावंटा साहब गुरूद्वारा के दर्शन किए और लंगर प्रसाद ग्रहण किया। प्रेस क्लब के प्रधान विजय मेहता ने हरियाणा सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, लोकसंपर्क विभाग के डीजी अमित अग्रवाल, सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला, मुख्यमंत्री के ओएसडी राजीव जेटली, तरूण भंडारी, अशोक छाबडा, लोकसम्पर्क के ज्वाईंट डायरेक्टर साहब राम गोदारा, डीआईपीआरओ आत्मा राम, एपीआरओ विनय बैनिवाल, जोत राम का आभार जताया जिनके सहयोग से यह टूर सफल हो पाया। मेहता ने कहा कि भविष्य में भी उनका क्लब इस तरह के शैक्षणिक टूर आयोजित करता रहेगा।