फतेहाबाद: नगर परिषद के रूठे प्रधान राजेंद्र खिची को मनाने के लिए विधायक दुड़ा राम मॉडल टाऊन में खिची आवास पर पहुंचे। विधायक दुड़ाराम अनाज मंडी के व्यापारी सुखदेव कालापीला, विनोद गर्ग व आदमपुर निवासी सरपंच ठाकर के साथ प्रधान आवास पर पहुंचे। दोनों में लम्बी वार्ता के बाद कहा जा रहा है कि विधायक अंतत: प्रधान खिची को मनाने में सफल रहे। बताया गया है कि सोमवार को पार्षदों की एक बैठक बुलाई गई है। जिसमें विधायक दुड़ा राम भी मौजूद रहेंगे। विधायक दुड़ा राम कल सभी 27 पार्षदों की एक बैठक बुलाकर सभी के गिले शिकवे दूर करेंगे और भविष्य में मिलजुलकर चलने का आह्वान करेंगे। पता चला है कि एक फार्मूले के तहत दोनों पक्ष सहमत हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि स्ट्रीट मेल ने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि अविश्वास प्रस्ताव नहीं आएगा क्योंकि न तो पार्टी इसकी इजाजत देगी और न ही चुनावी वर्ष में यह संभव है। उल्लेखनीय है कि प्रधान को भी अविश्वास प्रस्ताव पर वोट डालने का अधिकार है। ऐसे मेें उन्हें हटाने के लिए 21 पार्षदों की दरकार थी और यह आंकड़ा जुटाना संभव नहीं था। अविश्वास प्रस्ताव टलने पर कई लोगों की आशाओं पर तुषारापात हो गया है।
विधायक के प्रयास रंग लाए, मान गए नप प्रधान
Leave a comment