फतेहाबाद: अब शहर के जवाहर चौक के दुकानदारों को भी बाढ़ व बारिश का भय सताने लगा है। इसी के चलते जवाहर चौक के दुकानदार अपनी दुकानों के आगे करीब 3 फुट की दीवार बना रहे है, ताकि बाढ़ व बारिश के दौरान जल जमाव वाले पानी से दुकान में रखे सामान सेफ रहे। उल्लेखनीय है कि जवाहर चौक चिल्ली झील के नजदीक पड़ता है। बारिश होने पर जवाहर चौक में 3-3 फुट तक पानी भर जाता है जिसकी कई घंटों बाद निकासी होती है। दुकानदारों ने आशंका जाहिर की कि अगर बाढ़ का पानी शहर में घुसा तो उनकी दुकान में रखा सामान खराब हो सकता है। दुकानदारों का कहना है कि शहर के बाहरी एरिया में बाढ़ का पानी आ चुका है और ऐसे में अगर तेज बारिश हुई तो जवाहर चौक से बारिश की पानी निकासी बाधित हो सकती है। ऐसे में जवाहर चौक में सारा पानी जमा हो जाएगा और दुकानों के अंदर सारा पानी प्रवेश कर जाएगा। बता दें कि फतेहाबाद में 1993 में बाढ़ का पानी फतेहाबाद की चिल्ली झील तक पहुंच गया था और पानी ओवरफ्लों होकर जवाहर चौक तक आ गया था। जिसके चलते बाढ़ के पानी से बचाव के लिए शहर में अनेक स्थानों पर बांध बनाने पड़े थे। हालांकि कि मौजूदा समय में हालात अलग है लेकिन दुकानदारों ने अपनी तरफ बचाव कार्य शुरू कर दिया है।