फतेहाबाद: जिला फतेहाबाद मुख्यालय पर लाईब्रेरी बनने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश के बाद प्रशासन ने लैंड ट्रांसफ र का केस सरकार के पास भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि जिला पुस्तकालय के सदस्य एमएस धारणियां के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से फतेहाबाद प्रवास के दौरान मिला था और बताया था कि प्रशासनिक सहयोग न मिलने की वजह से लाईब्रेरी नहीं बन पा रही है। उन्होंने बताया था कि सरकार ने दीनदयाल पार्क के पास 2 कनॉल 13 मरले भूमि अलॉट कर रखी है और शिक्षा विभाग ने बजट भी मंजूर कर लिया है, लेकिन जमीन अभी तक शिक्षा विभाग के नाम नहीं हुई है। जिस वजह से लाईब्रेरी नहीं बन पा रही है। श्री धारनियां ने मुख्यमंत्री को बताया कि गांवों में तो पुस्तकालय चल रहे है लेकिन जिला मुख्यालय पर स्थित जिला पुस्कालय के पास अपना भवन भी नहीं है। यह सुनकर मुख्यमंत्री ने काफी हैरानी जताई थी और कहा था कि यह काम हम तुरंत करेंगे। मुख्यमंत्री ने जो कहा, कर दिखाया। उन्होंने जाते ही इस संबंध में कार्रवाई करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला प्रशासन ने तुरंत सभी औपचारिकताएं पूरी कर लैंड ट्रांसफर्र का केस सरकार के पास भेज दिया है। सरकार से मंजूरी मिलते ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क के पास लाईब्रेरी भवन का निर्माण शुरू हो सकेगा। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में राजा राम बैनिवाल, कौशल, कुलदीप, स्नेह भादू, राजकुमार व साहिल शामिल रहे।