फतेहाबाद: हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्य कर रहे क’चे कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर सर्व कर्मचारी संघ रा’य कमेटी के आह्वान पर कर्मचारियों द्वारा वीरवार को फतेहाबाद में जिला स्तरीय प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन की अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान भूप सिंह भड़ोलांवाली ने की व संचालन सचिव इन्द्र घासी ने किया। जिला प्रधान भूप सिंह ने बताया कि पूरे हरियाणा में सभी विभागों में लगभग 2 लाख क’चे कर्मचारी काम करते हैं। इनको सरकार द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाकर इसमें शामिल कर दिया गया है लेकिन इनकी सामाजिक सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। वेतन केवल नाममात्र है। सरकार द्वारा पिछले तीन सालों से इनके वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में पक्के कर्मचारियों का लगभग 25 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे दिया गया है लेकिन क’चे कर्मचारियों को महंगाई के हिसाब से बढ़ोतरी न करना इन कर्मचारियों के साथ अन्याय है। सर्व कर्मचारी संघ सरकार से अनुरोध करता है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों के वेतन में आज की महंगाई को देखते हुए सीधी &0 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाए। प्रदर्शन को धर्मबीर सिंह, सत्यनारायण, प्रेम वर्मा, सतपाल सिंह, कश्मीर सिंह, कैलाश, रामनिवास शर्मा आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।