फतेहाबाद। फतेहाबाद प्रेस क्लब द्वारा आयोजित किए जाने वाले चाय पर चर्चा कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष डॉ.अशोक तंवर ने शिरकत की। अल्फा सिटी स्थित होटल अमात्रा में आयोजित यह कार्यक्रम बेहद शानदार रहा। दो घंटों तक चले कार्यक्रम के बाद डॉ.अशोक तंवर ने फतेहाबाद प्रेस क्लब की इस पहल को सराहनीय बताया।
क्लब के अध्यक्ष विजय मेहता ने डॉ. अशोक तंवर का किया स्वागत
क्लब के अध्यक्ष विजय मेहता ने डॉ. अशोक तंवर का स्वागत किया और उनके राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं कैशियर मदन लाल गर्ग ने क्लब के सभी सदस्यों से डॉ. तंवर का परिचय करवाया। इसके बाद पत्रकारों ने डॉ. तंवर से कांग्रेस छोडऩे, कांग्रेस की मौजूदा स्थिति से लेकर आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने तथा पार्टी की आगामी गतिविधियों पर सिलसिलेवार सवाल किए। जिस पर डॉ.तंवर ने कहा कि कांग्रेस में अच्छे लीडर्स की कदर नहीं की, उनके राजनीतिक जीवन की शुरूआत कांगे्रस से ही हुई, उन्होंने पार्टी के लिए काफी मेहनत की। उनको पार्टी से निकलने के लिए जिन्होंने मजबूर किया था, उन्हीं को लेकर आज भी पार्टी में घमासान मचा हुआ है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई अब सार्वजनिक मंचों पर हो रही है। इसके बाद वे टीएमसी में गए, लेकिन कहीं न कहीं कल्चरल और काम करने के अंदाज का डिफरेंस महसूस हुआ। तभी उन्होंने आम आदमी पार्टी को चुना। इस पार्टी का काम करने का अंदाज अलग है। पार्टी सबसे नीचे के तबके का भी ध्यान रखती है और ऊपर तक पकड़ बनाती है। यही कारण है कि दिल्ली और पंजाब में सभी पाॢटयों पर झाड़ू फेर दी। अब हरियाणा की बारी है। उन्होंने अपने दिल का गुब्बार निकालते हुए कहा कि पंजाब में 25-25 साल पुराने मगरमच्छों का सफाया आप ने कर दिया, हरियाणा में तो फिर भी ज्यादा पुराने मगरमच्छ नहीं है। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में टिकट वितरण सही नहीं हुआ था। जिन लोगों को वे टिकट दिलाना चाहते थे, उन्होंने बाद में अच्छा प्रदर्शन किया और उनका उन्होंने सपोर्ट किया था। इनमें मौजूदा पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि आगामी दो माह में पूरा संगठन बन कर तैयार हो जाएगा, जो प्रदेश की सभी पार्टियों से बड़ा होगा। जिस प्रकार पंजाब में पार्टी घर-घर तक पहुंची, उसी प्रकार यहां भी जमीनी स्तर पर काम हो रहा है। पार्टी 10 की 10 लोकसभा व 90 की 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और हर सीट पर जीत दर्ज करेगी।
जनसंवाद कार्यक्रमों को लेकर उन्होंने सीएम मनोहर लाल खट्टर पर भी कटाक्ष किए और कहा कि सीएम का कार्यक्रम फेल हो रहा है और वे सवालों से भाग रहे हैं। वे जनता के सवालों का जवाब देने की बजाए उनका उपहास बना रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में पत्रकार अजय मेहता ने डा.अशोक तंवर का फतेहाबाद प्रेस क्लब के कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार जताया। इस अवसर पर पत्रकार जगदीश रावी, संजय आहुजा, अमित रुखाया, योगेश अरोड़ा, जितेंद्र मोंगा, रमेश भट्ट, नरेंद्र मदान, अनिल गोयल, विनोद शर्मा, मुकेश नारंग, दीपक ग्रोवर सन्नी, लिंकन गिल्हौत्रा, सतीश खटक मौजूद रहे