भूना: भूना क्षेत्र के गांव बैजलपुर में चोरों ने सेंधमारी करते हुए दो घरों से जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मामले में भूना पुलिस ने गांव बैजलपुर निवासी राजेन्द्र की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की दी शिकायत में राजेंद्र ने बताया कि वह गांव बैजलपुर के खेरी रोड पर खेत में ढाणी बनाकर रहता है। 21 जनवरी की आधी रात को अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर करीब 2 तोले सोने के जेवरात व 10 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। राजेन्द्र ने बताया कि उसके ढाणी के पास लगती शिशपाल की ढाणी है, चोर उसके घर से भी सोने के जेवरात व 5 हजार की नकदी चुरा कर ले गए। फिलहाल पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।