फतेहाबाद। गांव ढाण्ड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद मनोहर लाल की माता हरकौरी देवी मावलिया विशेष तौर पर पहुंची। प्राचार्य करनैल सिंह ने उनका विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि हरकौरी देवी एवं प्राचार्य करनैल सिंह ने शहीदों को याद करते हुए राष्ट्रीय ध्वजा फहराया और कारगिल में शहीद हुए जाबांज सैनिकों को नमन किया। कारगिल युद्ध में शहीद हुए ढाणी डूल्ट के मनोहर लाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को शहीद के जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया और ऐसे वीर जवानों के जीवन से प्रेरणा लेकर देशसेवा करने का आह्वान किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत, भाषण व शहीदों के जीवन परिचय के बारे में कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शहीद मनोहर लाल की माता हरकौरी देवी व प्राचार्य करनैल सिंह ने बच्चों को देशभक्ति और देश के प्रति सेवाभाव के बारे में प्रेरित किया। इस अवसर पर ममता हैड कांस्टेबल हरियाणा पुलिस, वरिष्ठ प्रवक्ता रामकुमार, राजेश कुमार, दलीप कुमार, सुभाष, मुकेश, जगदेव, अशोक, ओमप्रकाश एचटी, गुलाब, देवेन्द्र, आजाद, कुलदीप, सुषमा, मनोज, ममता, विनेश मीना ने भी शहीद के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में स्कूल स्टाफ द्वारा मुख्यअतिथि हरकौरी देवी मावलिया को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।