फतेहाबाद। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ डिपो कमेटी की मीटिंग फतेहाबाद बस स्टैंड कार्यालय में डिपो प्रधान शिवकुमार श्योराण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मीटिंग का संचालन डिपो सचिव सुबेसिंह धनाना ने किया। बैठक में संगठन की मजबूती के लिए 28-29 जून को रोहतक कर्मचारी भवन में लगने वाले दो दिवसीय शिक्षा शिविर में फतेहाबाद डिपो कमेटी के बढ़चढ कर भाग लेने का निर्णय लिया गया। यूनियन के राज्य वरिष्ठ उप प्रधान शिवकुमार श्योराण, उपप्रधान जयकुंवार दहिया एवं राज्य सचिव सुबेसिंह धनाना ने बताया कि हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी सांझा मोर्चा के बैनर तले लंबे समय से आंदोलन पर हैं, सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद कुछ मांगों पर सहमति भी बनी परंतु सरकार ने उन मांगों को अभी तक लागू नहीं किया। उसके विपरीत कर्मचारियों का टीए एवं ओवर टाइम और अर्जित अवकाश कम कर दिए गए। नेताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बसों की नाइटें बंद कर दी गई, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। आज की बैठक में मांग की गई कि यूनियन के सुझाव के अनुसार सभी रूटों का सर्वे रोडवेज की बस द्वारा समय सीमा निर्धारित स्पीड के अनुसार दोबारा किया जाए। सभी बस स्टाप के अनुसार प्रत्येक स्टाप पर 2 मिनट, टोल पलाजा पर 5 मिनट, टिकट बॉक्स बनवाने व गाड़ी चेकिंग करवाने की 35 मिनट, काउंटर टाइम 15 मिनट और शहरों के अंदर के जाने की स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से स्पीड तय की जाए वही रास्ते में आने वाले बड़े बस स्टैंड के बूथ टाइम को जोडक़र ओवर टाइम पॉलिसी बनाई जाएं। कर्मचारी नेताओं ने बताया सरकार की वादाखिलाफी को लेकर आंदोलन की शुरुआत करते हुए सभी डिपुओं में प्रदर्शन करते हुए यूनियन द्वारा नया मांग पत्र महाप्रबंधकों के माध्यम से सरकार और विभाग के महानिदेशक को भेजने का निर्णय लिया गया। नेताओं ने चेतावनी भरे लहजे में कहा मानीं हुए मांगों को लागू नहीं किया तो कर्मचारी दोबारा बड़े आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कर्मचारियों के प्रति बेरुखी का खामियांजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। बैठक में डिपो के उपप्रधान राजकुमार बिघड़, वरिष्ठ उप प्रधान कुलदीप मलिक, सह सचिव विरेंद्र कुलेरी, कैशियर जोगिंदर रेडू, ऑडिटर सतवीर सिंह, कार्यलय सचिव इंद्रपाल सहारण , मुख्य सलाहकार तेलूराम, कमेटी के सदस्य रवि कुमार, धर्मवीर नुनिया, राकेश सुथार, देवेंद्र कुमार आदि ने भाग लिया।