फतेहाबाद: अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल, श्रीकांत जाधव के मार्गदर्शन में हिसार मंडल मे ड्रग से प्रभावित गांवों को ड्रग मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी के नेतृत्व में फतेहाबाद के गांव हिजरावां खुर्द में ड्रग मुक्ति शिविर का शुभारम्भ किया गया। शिविर के पहले दिन गांव के 4 युवा अपनी स्वेच्छा से ड्रग मुक्ति शिविर में शामिल हुए। पुलिस टीम ने सभी की काउंसलिंग करवाई है। आयुष विभाग से डॉ. अजीत सिंह ने दो पीड़ितों को दवाइयां भी दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप पुलिस अधीक्षक जगदीश कुमार काजला शामिल हुए। उन्होंने ड्रग की लत से छुटकारा पाने वाले सभी युवाओं से परिचय किया व उनकी दिनचर्या व ड्रग हिस्ट्री की जानकारी ली। उन्होंने ड्रग पीड़ितों की पहल का स्वागत किया गया व कहा ड्रग की लत से छुटकारा पाने के लिये सबसे बडा हथियार इच्छा शक्ति है। उन्होंने कहा आप अपनी आदतों व दिनचर्या में सुधार करें। पुलिस टीम आपका हर संभव सहयोग करेगी। उन्होंने ग्राम पंचायत, युवा संगठनो का भी गांव को ड्रग मुक्त करने के इस अभियान में सहयोग के लिए स्वागत किया व अन्य गांवो की पंचायतों,संगठनों से आग्रह किया कि अपने गांव को ड्रग मुक्त करने के लिए आगे आये। उन्होंने कहा कि इस दिशा में कार्य करना हर नागरिक संगठन, संस्था अथवा पंचायत का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि अगर हम प्रयास करेंगे तो अच्छे परिणाम भी मिलेगे।
गांव की पंचायत ने सामूहिक तौर पर कहा कि एडीजीपी हिसार मंडल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम जो प्रयास कर रही है उससे गांव के लोग जागरूक हो रहे है। उन्होंने कहा कि एडीजीपी के अभियान को कामयाब बनाने के लिये ग्राम पंचायत हर संभव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि अक्सर गांवो के ड्रग पीड़ितों को यह पता नही होता की इस बीमारी का इलाज कहां होता है। उन्होंने कहा ड्रग का सेवन करने वाले व्यक्ति के साथ उसके पूरे परिवार को परेशानी का सामना करना पडता है । उन्होंने कहा लोगों के जीवन खुशहाल बनाने के लिए व गांवों को ड्रगमुक्त करने के लिए एडीजीपी, हिसार मंडल के प्रयासों को हमेशा के लिये याद किया जायेगा, उनके प्रयास से गांव के गरीब से गरीब आदमी का भला हो रहा है ।
नशा मुक्ति टीम इंचार्ज एसआई सत्यवान ने कहा कि एडीजीपी के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक सुन्दर मुसाफिर सहित पुरी टीम एक सप्ताह से गांव में सर्वे कर रही है जो अब तक 37 लोगों की पहचान की है जो ड्रग की लत से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि ड्रग की लत से प्रभावित सभी लोगों की पहले काउंसलिंग करवाई जाएगी फिर उन्हे जरुरत के हिसाब से दवाइयां दी जाएगी। उन्होंने गांव वासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नशे की लत में पड़े युवाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास करें। इस अवसर पर गांव के सरपंच लक्ष्मण दास, बाबा रामचंद्र, संत मलकीत सिंह, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी वर्कर, मेंबर पंचायत प्रेम सिंह, पंच प्रतिनिधि मलकीत सिंह, लेक्चरर सत्यप्रकाश सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।