फतेहाबाद। लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राहुल मोदी के दिशा निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भिरड़ाना सहित जिला भर के अन्य शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों, आंगनबाड़ी केंद्रों में महिलाओं तथा खेल स्टेडियम में खिलाडिय़ों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान उपस्थित महिलाओं, खिलाडिय़ों व विद्यार्थियों को चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए जारी किए गए अनेक एप की भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी, नेहरू युवा केंद्र, महिला एवं बाल विकास विभाग, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संबंधित क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता को लेकर गतिविधियां आयोजित की जा रही है।