फतेहाबाद: स्थानीय सेठ बद्री प्रसाद डी ए वी स्कूल में कक्षा तीसरी से पांचवी के ब’चों के लिए कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता एवं कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पर्यावरण,मतदान, मां,पानी बचाओ,शिक्षक आदि विषयों पर ब’चों ने अपने विचार रखे। कविता पाठ में कक्षा तीसरी से वैदिक, रणविजय प्रथम इनायत कौर , साइशा द्वितीय, निमरत भाटिया तृतीय, वियान गोयल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कक्षा चार से अमाया, सायरा, दिव्यम प्रथम , इवांशी,आरव, सवरीत , जशन भावनी द्वितीय, क्रीषा,अवरीत,वेदांश,निमरत,नव्या, पावनी तृतीय , समायरा, ख्वाईश, नव्या ,विहान,हुनर सानवी, पार्थ को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया। कक्षा पांच से ऐशण्या , तारूषी, रिपुन प्रथम,पूर्ति, प्रत्यक्ष , धुवी द्वितीय गार्गी, गार्वी, काव्या,मोनिशा,लविशा तृतीय, तरूण , दीपांशु,वंशिका, आराध्या, नित्यम,यशमीन,दक्ष, आयान एवं तनवीर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से केविका आनंद, अधीरा प्रथम दर्शिका, तीशा द्वितीय सर्वज्ञ , जयवर्धन ने तृतीय, पुरस्कार प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा चार से गीतांशी प्रथम, भव्या द्वितीय वैष्णवी तृतीय , जैसिका ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।पांचवीं से सरगम, आराध्या, खुशांश,दक्ष, यशिका प्रथम , रिया, दीवम द्वितीय , देवांग,धवनी तृतीय, अरमान, नवांशी, अनिता ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया । प्रधानाचार्य श्री मति सुनीता मदान ने विजेता ब’चों को बधाई देते हुए बताया कि समय समय पर आयोजित ऐसी प्रतियोगिताओं से ब’चों का सर्वांगीण विकास होता है एवं आत्मबल बढ़ता है। इस अवसर पर प्रायमरी विभाग की इंचार्ज श्री मति अंजू पसरीजा एवं अन्य अध्यापक मौजूद रहे।