फतेहाबाद: नये सिटी थाने के पास हुड्डा सेक्टर 10 में आज देर शाम 60 फुट के रावण व 40-40 फुट के कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। दशहरा पर्व को लेकर रावण दहन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। दहन के लिए पुतलों को खड़ा करने का कार्य अंतिम चरण में है और कारीगर इस कार्य में लगे हुए है। उम्मीद है शाम तक सारी तैयारियों को मुकम्मल करके तीनों पुतलों को खड़ा कर दिया जाएगा। वहीं पिछली बार की तरह इस बार रावण को खड़ा करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए सर्व समाज हित प्रिय कमेटी ने विशेष सावधानी बरती है। इस बार रावण को खड़ा करने के लिए उसके अंदर दो ब ि ल्लयों का प्रयोग किया गया है ताकि पुतले को खड़ा करने में कोई समस्या ना आए। वहीं शाम के करीब 7 बजे फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम व नप प्रधान राजेंद्र खिची रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन करेंगे। वहीं दहन से पूर्व 3 बजे पुराने गुरूद्वारे के पास से एक शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग से गुजरती हुई जीटी के रास्ते हुड्डा सेक्टर 10 रावण दहन स्थल पर पहुंचेगी। बता दें कि बजट की कमी के कारण कमेटी ने पहले तय किया था कि इस बार रावण दहन नहीं होगा लेकिन शहर के गणमान्य लोगों का साथ मिलने के बाद कमेटी ने फैसला किया कि वर्षों की परंपरा को रखना जरूरी है, इसलिए रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। वहीं फतेहाबाद ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी पुतले बन कर गए हैं। रतिया के लिए 45 फुट के रावण व 35-35 फुट के मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले दहन के लिए बनकर तैयार है। इसके अलावा रतिया के ही गांव लाली में 50 फुट के रावण, भूना में 50 फुट व भिरडाना में 40 फुट के पुतलों का दहन किया जाएगा