फतेहाबाद : स्थानीय पाॅयनियर कॉन्वेंट स्कूल बीघङ रोड फतेहाबाद में विजयदशमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पिछले कई दिनों से स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे रामलीला का सफलतम मंचन कर रहे थे। जिसमें राम जन्म, ताड़का वध, सीता स्वयंवर, राम बनवास,सीता हरण, जटायु वध,व राम रावण युद्ध आदि का शानदार मंचन किया गया। सभी बच्चों तथा अध्यापकों ने इस रामलीला मंचन का भरपूर आनंद लिया ।अंत में स्कूल के सभी बच्चों व अध्यापकों की उपस्थिति में रावण दहन किया गया। इस अवसर पर संदेश देते हुए स्कूल प्रबंधक विजय निर्मोही ने बताया कि दशहरा पर्व हर वर्ष इसलिए मनाया जाता है ताकि सभी को अहसास होता रहे की असत्य पर सत्य की, धर्म पर धर्म की ,बुराई पर अच्छाई की एवं झूठ पर सत्य की हमेशा जीत होती है । अतः हमें ऐसे काम करने चाहिएं जिससे हम हमेशा समाज के एक जिम्मेदार नागरिक बन सके। इस अवसर पर डायरेक्टर निशांत निर्मोही ,प्राचार्या गीतिका महता व उपप्राचार्या मैत्री निर्मोही ने सभी बच्चों एवं अध्यापकों को विजयदशमी पर्व की बधाई दी