फतेहाबाद। शहर के सुंदर नगर निवासी विनय सिंहमार ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। सुंदर नगर के रहने वाले धर्मवीर सिंह व राजवंती के होनहार बेटे विनय सिंहमार लेफ्टिनेंट की ट्रेनिंग पूरी कर शहर लौटने पर परिवार वालों में खुशी में लहर है और फतेहाबाद पहुंचने पर लोगों ने विनय का जोरदार स्वागत किया। लेफ्टिनेंट विनय ने बताया कि उसका कैरियर वर्ष 2017 में शुरू हुआ था। ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद एनसीसी क्लीयर करने के बाद मिलिट्री के लिए तैयारी आरंभ कर दी थी। सितम्बर 2022 में लेफ्टिनेंट की चेन्नई में ज्वाइनिंग की और अब 9 सितम्बर 2023 को उसने अपनी ट्रेनिंग पूरी की है। ट्रेनिंग के बाद छुट्टी पर वे कुछ दिन के लिए अपने परिवार के पास फतेहाबाद लौटे है। घर लौटने पर विनय का लोगों का जोरदार स्वागत किया। विनय के पिता धर्मबीर सिंह राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एमपी रोही में शिक्षक है जबकि माता राजवंती राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला बरसीन में अध्यापिका हैं। अपने बेटे की इस शानदार उपलब्धि को जीवन का सबसे बड़ा गौरव का पल बताते हुए धर्मवीर सिंह ने बताया कि उनके बेटे विनय ने फतेहाबाद के डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल से बारहवीं की तथा राजकीय महाविद्यालय हिसार से बीए की थी। उन्होंने बताया कि विनय की रूचि किशोरावस्था से ही लेफ्टिनेंट बनकर देशसेवा करने की थी। अपने इस लक्ष्य को लेकर विनय ने कड़ी मेहनत की, हमने उसकी इच्छाओं का ख्याल रखा तथा अब उसके कामयाब होने से उन्हें बहुत खुशी हुई है। विनय की इस सफलता पर राजकीय कन्या व.मा. विद्यालय एमपी रोही के प्रधानाचार्य भगवान दत्त, शिक्षक ओमप्रकाश कादयान व समस्त स्कूल स्टाफ ने उन्हें बधाई दी है