फतेहाबाद/टोहाना/जोइया: सिरसा (सुरक्षित) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले टोहाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने कुल 227 मतदान केंद्रों की स्थापना की है ताकि 25 मई होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाता आसानी से अपने मत का प्रयोग कर सके। जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग सिधानी गांव 3, साधनवासी में 3, तलवंडी में 1, तलवाड़ा में 2, जाखल में 5, जाखल मंडी में 5, नडेल में 1, कुदनी में 1, उदयपुर में 1, पूर्व माजरा में 1, हिम्मतपुरा में 1, मामूपुर में 1, चूहड़पुर में 1, नत्थुवाल में 1, म्योंद बोगांवाली में 3, शकरपुरा में 2, लहेरा थेह में 1, चांदपुरा में 2, मुन्दलिया मेंं1, मुसाखेड़ा में 1, रूपावाली में 1, कंडी में 1, धारसूल खुर्द में 2, दीवाना में 2, ढेर में 1, ललुवाल में 1 हिंदावाला में 1, चिलेवाल में 1, हैदरवाला में 1, रहनवाली में 1, दमकौरा में 2, सिंबलवाला में 1, कस्बा टोहाना 41 , खनौरा में 1, जमालुपरा शेखा में 6, गुलरवाला में 2, आंकावाली में 3, सलेमपुरी में 1, धारसूलकलां में 2, कुलां में 3, जाबतेवाला में 1, रत्ताथेह में 2, नन्हेड़ी में 2, मन्घेड़ा में 1, रसुलपुर में 1, डिगोह में 1, भून्दड़ा में 1, खेड़ी रहन में 1, खानीखेड़ी में 1, लहरियां में 3, इन्दाछोई में 4, भोड़ी में 1, चंदकलां में 2, चन्दड़ खुर्द में 1, अमानी में 2, भोडिय़ाखेड़ा में 1, माधुवाला में 1, डागरा में 3, बलियावाला में 2, कमालवाला में 1, कन्हेड़ी में 5, लोहाखेड़ा में 1, बढ़ाई खेड़ा में 1, रत्ताखेड़ा में 2, फतेहपुरी में 2, ठरवा में 1, ठरवी में 1, बोस्ती में 3, बुवान में 2, भाटू में 1, डुल्ट में 2, ढाणी डुल्ट में 2, टिब्बी में 2, धौलू में 3, घोटरू में 1, नाढ़ोड़ी में 4, जांडली में 4, चंद्रावल में 2, जांडलीकलां में 4, सांचला में 4, सनियाना में 5, पारता में 3, पृथला में 4, ललोदा में 2, नांगला में 2, समैन में 7, भीमेवाला में 2, नांगली में 1, चितैन में 1, गाजूवाला में 3, हंसावाला में 2 मतदान केंद्र बनाए गए है।