फतेहाबाद: फतहेाबाद में बाढ़ के पानी ने अब रौद्र रूप ले लिया है। बाढ़ का पानी आर्यन स्कूल के सर्विस रोड व हांसपुर मार्ग तक पहुंच गया है। शहरी व ग्रामीण आबादी को बचाने के लिए प्रशासन ने गांव खान मोहम्मद के पास मुंशीवाली माइनर को तोड़ दिया है। फतेहाबाद से रतिया मार्ग पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। दरियापुर से धांगड़ रोड तक भी पुलिस ने मार्ग को बंद कर दिया है। भूना रोड बाइपास को बंद कर दिया गया है और यह मार्ग डायवर्ट कर दिया गया है। लोगों को अब हाइवे पर धांगड़ पुल पार करके ही भूना जाना होगा। कुल मिलाकर स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। गांव बरसीन में बाढ़ के पानी के कारण वाटर वक्र्स की दीवार टूट गई है। फतेहाबाद जिले में अब तक 116 गांव प्रभावित हो चुके हैं और ढाणियों की संख्या का कोई हाल नहीं है। फतेहाबाद में बनाए गए राहत शिविरों में शरणार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अनाज मंडी में ढाणी टालीवाली के करीब 200 लोग शरण लिए हुए हैं, जिनकी सेवा के लिए समाजसेवी संस्थाएं बैठी हुई हैं। इसके अलावा अयाल्की में भी शरणार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
गांव खान मोहम्मद की आबादी तक बाढ़ का पानी गांव में घुसने के कगार पर था, लेकिन प्रशासन ने मुंशीवाली माइनर को तोड़कर पानी का रूख आगे कर दिया है। ढाणी ठोबा व ढाणी ढाका तक रात को ही पानी पहुंच गया था। फतेहाबाद में आर्यन स्कूल के पास पानी तीन फुट तक आ गया है। यहां पर हालात काफी खराब हैं। रतिया में हालांकि जलस्तर कम हुआ है, लेकिन प्रशासन अपनी ओर से पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहा है। गांवों में पानी की रफ्तार अधिक है और हांसपुर रोड पर पानी सड़क पर आ चुका है। हालांकि बाढ़ के कारण अभी जान माल की हानि का कोई नुकसान नहीं है। गांवों में बिजली घरों में पानी न भरे इसके लिए वहां पर बिजली के खंभे लगाकर बांध बनाए जा रहे हैं, ताकि गांवों में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से सुचारू रहे। वहीं रात को ही रतिया रोड फ्लाई ओवर के नीचे खेतों में पानी निकासी के लिए बनाए साइफन से शहर की तरफ पानी लीकेज हो गई। आज सुबह फट्टे लगाकर व मिट्टी डालकर इसे रोका गया। नहीं तो यहां से पानी आजाद नगर की तरफ जाना शुरू हो चुका था। वहीं हांसपुर रोड से रतिया रोड, माजरा रोड होते हुए भूना रोड तक पूरी सर्विस लेन डूब चुकी है। रतिया रोड ओवर ब्रिज के नीचे व माजरा रोड फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लेन पर 4 से 5 फुट तक पानी जमा हो गया। अब बाढ़ पानी और शहर की आबादी के रास्ते में मात्र आधा फुट का डिवाइडर है, दूसरी तरफ ढलान शुरू हो जाएगी। उधर इसी फ्लाइ ओवर की क्रॉसिग को दोनों तरफ मिट्टी डालकर बंद किया हुआ है, शहर की तरफ ईंटों से चिनाई तक की गई थी फिर भी पुल के नीचे स्कूल के सामने से क्रॉसिग में पानी जा घुसा, जिससे दूसरी तरफ शहर साइड में पंप लगाकर खेतों में निकाल दिया गया। बता दें कि पंजाब को जाने वाला रतिया रोड पहले ही कटा हुआ है और अब पंजाब के सरदूलगढ़, बठिंडा की तरफ जाने वाले रोड पर भी पानी आ गया है। यदि यह पानी बढता रहा तो यह संपर्क मार्ग भी कट सकता है। एसडीएम राजेश कुमार, सीटीएम सुरेश कुमार व बीडीपीओ भजनलाल लगातार फतेहाबाद के गांवों का दौरा कर रहे हैं। डीसी मनदीप कौर व एसपी आस्था मोदी ने दिन व रात में कोई फर्क नहीं छोड़ रखा है। वह देर रात तक बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर रही हैं