फतेहाबाद। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि अपने घोषणा पत्र में मुफ्त बिजली, सिलेंडर के 500 रूपए देने जैसे बड़े-बड़े वादे करने वाली बीजेपी-कांग्रेस मौका आने पर जनता को धोखा देती है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस की सरकार रही है, लेकिन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने कभी जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया। अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी की गठबंधन सरकार में मात्र 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी लेकिन जेजेपी ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत, बीसीए को आठ प्रतिशत आरक्षण देने, युवाओं के लिए 75 प्रतिशत रोजगार कानून बनाने जैसे अपने घोषणा के करीब 90 प्रतिशत वादों को पूरा करके आमजन का भला करके दिखाया है। वे शुक्रवार को फतेहाबाद में जेजेपी-एएसपी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों से रूबरू थे।
डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि चुनाव के समय में जनता को अपने हितैषी की पहचान करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने चौधरी देवीलाल की तरह जनता के बीच जो बातें कही, उन्हें मौका मिलने पर कानूनी रूप देकर जनहितैषी कार्य किए है। अजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों कभी हरियाणा का भला नहीं कर सकती क्योंकि ये सिर्फ जुमलेबाजी करके लोगों को बरगलाने का काम करती है। जेजेपी अध्यक्ष ने बुढ़ापा पेंशन पर राजनीति करने वाले नेताओं को करारा जवाब देते हुए कहा कि आज पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा छह हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन करने की झूठी बात कर रहे है, क्योंकि 10 साल तक राज में रहने वाले हुड्डा ने कभी बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने की नहीं सोची। अजय चौटाला ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन चौधरी देवीलाल द्वारा शुरू की गई योजना है और जेजेपी की सोच इसे 5100 रूपए करने की है और जेजेपी ही इसे मौका मिलने पर बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी की सरकार में हिस्सेदारी के कारण ही आज बुजुर्गों को तीन हजार रुपए पेंशन मिल रही है, जो कि देशभर में सर्वाधिक है।
जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि जनता प्रदेश में बदलाव चाहती है और कार्यकर्ता इस मुहीम में अपनी अहम भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बदलाव लाने के लिए कार्यकर्ता कोई कोर कसर न छोड़े और जेजेपी-एएसपी गठबंधन की सरकार बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करें। अजय चौटाला ने जनता को विश्वास दिलाया कि जेजेपी मौका मिलने पर चुनाव से पहले किए अपने सभी वादों को पूरा करेगी इसलिए क्षेत्र के लोग जेजेपी-एएसपी गठबंधन उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजें।
इस अवसर पर जजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुलजीत कुलडिया, जिला अध्यक्ष रविन्द्र बेनीवाल, पंकज झाझड़ा, राजेन्द्र सूरा, कुलदीप बगडिय़ा, सेठी बैनीवाल, रवि गढ़वाल, कुलदीप सिगढ़, सतीश गढ़वाल, इन्द्र झाझड़ा, विपिन गौरछिया, दिनेश बंसल, सरपंच धर्मबीर, मिसरी गोदारा, इन्द्रराज गोदारा, राजा राम, सज्जन सोनी आदि मौजूद रहे।