आज स्थानीय सेठ बद्री प्रसाद डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल में ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ के उपलक्ष्य में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । यह सभी प्रतियोगिताएँ इको क्लब की ईंचार्ज नीलम बत्रा के संचालन में करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग, निबंध लेखन आदि रही। इन सब में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा अपने-अपने विषयों पर आधारित आकर्षक प्रस्तुति देकर अपनी कला को प्रदर्शित किया ।
ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग में कनिष्का प्रथम , पावनी द्वितीय , देवयांशी गर्ग और हरलीन गगनेजा तृतीय स्थान पर रहे तथा कोमल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग में सुखांशी प्रथम, जसनीत द्वितीय तथा अनुज तृतीय स्थान पर रहे इसके साथ-साथ लगन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। स्लोगन लेखन में तनिष्क प्रथम सार्थक खुराना द्वितीय तथा जेनिफर शर्मा तृतीय स्थान पर रही एवं साथ ही साथ झनक मेहता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अर्शिता द्वितीय स्थान पर अर्णव रहेजा तृतीय स्थान पर वाणी और यश तायल व जीवितेश को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इन सब के साथ-साथ विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने भाषण के माध्यम से अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए एवं साथ ही साथ बच्चों से इस विषय पर आधारित प्रश्न भी पूछे गए ।