फतेहाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रतिया रोड स्थित योग अभ्यास केन्द्र फतेहाबाद में चल रहे तीन दिवसीय योग शिविर का समापन हर्षोल्लास के साथ किया गया। शुक्रवार सुबह 6 बजे साधक बहनों ने ज्योति प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपस्थितजनों को योग साधना करवाते हुए योगाचार्या कर्मचंद सरदाना व महिला योगाचार्या सुमन चावला ने योग के सरल साधनों द्वारा योगाभ्यास करवाया। शिविर का शुभारुभ धर्मपाल चावला ने दीप प्रज्जवलित करके किया। योगाचार्य कर्मचंद सरदाना ने बताया कि योग केवल आसनों का नाम नहीं है, योग जीवन जीने की कला है। इसके निरंतर अभ्यास से मानव मात्र का आहार, व्यवहार और विचार में परिवर्तन आते हैं। उन्होंने बताया कि स्वामी देवीदयाल की कृपा व आशीर्वाद से केन्द्र में प्रात: व सांयकाल में योग कक्षाएं चलती है, जिसमें अनेक रोगी लाभ प्राप्त करते हैं। अंत में सुमन चावला ने महिलाओं को योग को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि महिला ही घर की रीढ है और वह स्वस्थ होगी तो परिवार स्वस्थ होगा। धर्मपाल चावला ने कहा कि इस तनावभरी जिंदगी में योग को दैनिक जीवन में शामिल करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें अपना दीपक खुद जलाना होगा, उधार के दीपक से काम नहीं चल सकता अर्थात शरीर स्वस्थ रखने के लिए हमें स्वयं को जागना होगा, जागरूकता लानी होगी। शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए योग, प्राणायाम, जलक्रिया बेहद महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर धर्मपाल चावला, देसराज मुटरेजा, राजकुमार जुनेजा, विनोद अरोड़ा, प्रदीप मित्तल, बहादुर सैनी, सुरजीत सिंह, ओमप्रकाश, शकुन्तला देवी, वेणु मित्तल, मंजू आहूजा, राजेश मुटियार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण कर समारोह का समापन किया गया।