फतेहाबाद। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शुरू की गई गतिविधियों से प्रभावित होकर जिला के चिकित्सक, उद्योगपति, विद्यार्थी, अधिवक्ता, अध्यापक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सोसायटी के आजीवन व वार्षिक सदस्य बन रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं नगरपरिषद के पूर्व प्रधान स्व. विरेन्द्र नारंग के सुपुत्र पियुष नारंग स्वेच्छा से रेडक्रॉस के आजीवन सदस्य बने हैं। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुन्दर व सुनील भाटिया ने रेडक्रॉस कार्यालय में पियुष नारंग को आजीवन सदस्यता का प्रमाण पत्र भेंट किया और उनका रेडक्रॉस परिवार में स्वागत किया। बता दें कि पियुष नारंग शहर में एक युवा समाजसेवी के तौर पर जाने जाते हैं और अनेक सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े हुए हैं। पियुष नारंग ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्र्यों से प्रभावित होकर उन्होंने रेडक्रॉस से जुडऩे का फैसला लिया है। रेडक्रॉस द्वारा टीबी से प्रभावित मरीजों, दिव्यांगजनों और रक्तदान के क्षेत्र में जो कार्य किए जा रहे हैं, उनसे काफी जरूरतमंद लोग लाभांवित हुए हैं। रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर ने पियुष नारंग का स्वागत करते हुए कहा कि अब तक भारतीय रेडक्रॉस सोसायाटी के 114 से अधिक आजीवन सदस्य व 2300 वार्षिक सदस्य बने हैं। आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, नई दिल्ली से प्राप्त होता है जो भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, नई दिल्ली के महासचिव द्वारा जारी किया जाता है। आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र पूरे भारत वर्ष में मान्य होता है।