फतेहाबाद। शहर के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थान मनोहर मैमोरियल पीजी कॉलेज में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित 10वें यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टीवल का शानदार आगाज हुआ। फतेहाबाद में 13 साल बाद होने वाले इस यूथ फेस्टीवल को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह है और कॉलेज में भी इसके आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। इस बार यूथ फेस्टीवल का थीम युवाओं को नशे के विरूद्ध जागरूक करने के लिए ‘त्रिवेणी युवा महोत्सव-एक संकल्प नशे के विरूद्ध’ रखा गया है। इस यूथ फेस्टीवल में सीडीएलयू से सम्बंधित सिरसा, जीवन नगर, टोहाना, कालांवाली, अलीका, ओढ़ा, फतेहाबाद, मण्डी डबवाली, रतिया, ऐलनाबाद, भूना, रानियां, भोडिय़ाखेड़ा के 35 कॉलेजों से सैंकड़ों विद्यार्थी 45 प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। शनिवार को यूथ फेस्टीवल का शुभारंभ बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के वीसी प्रो. अजमेर सिंह मलिक व चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर यूथ वेलफेयर डॉ. मंजू नेहरा वहीं ऑब्जर्वर के तौर पर सीडीएलयू सिरसा से ईईएस डिपार्टमेंट से प्रो. मोहम्मद काशिफ किदवई मौजूद रहे। एमएम एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा, प्रधान राजीव बत्रा, महासचिव विनोद मेहता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा, उपप्रधान अशोक तनेजा, बीएड कॉलेज उपप्रधान संजय बत्रा व कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर यजुर बत्रा, सुनील चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीएस प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने कहा कि एमएम कॉलेज द्वारा हाल ही में भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशालय, दिल्ली द्वारा आयोजित 10 दिवसीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2023 का भी शानदार आयोजन किया है। इस मेगा इवेंट का हरियाणा खासकर फतेहाबाद जिले में होना सीडीएलयू के लिए भी गौरव की बात है। इसके लिए उन्होंने एमएम एजुकेशन सोसायटी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस बार यूथ फेस्टीवल का थीम नशे के विरूद्ध संकल्प के तौर रखा गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रयास है कि युवा पीढ़ी को नशे के विरूद्ध जागरूक करते हुए उन्हें इस सामाजिक बुराई से दूर करके देशसेवा के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के कंधों पर ही देश के विकास की जिम्मेवारी है। अगर देश को सही मायने में विश्व शक्ति बनाना है तो हमें अपनी युवा को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर करना होगा। एक अकेला व्यक्ति समाज को नशामुक्त नहीं कर सकता, इसके लिए सामूहिक प्रयास बेहद जरूरी है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने बताया कि यूथ फेस्टीवल को लेकर कॉलेज में 5 स्टेज बनाए गए हैं, जिन पर म्यूजिक, डांस, थियेटर, लिटरेसी एवं फाइन आर्ट के मुकाबले करवाए जाएंगे। कल्चरल कार्यक्रमों को लेकर डॉ. मिनाक्षी कोहली वहीं लिटरेसी व फाइन आर्ट्स के लिए प्रो. ज्योति नागपाल को ओवरऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है। डॉ. विजय गोयल, डॉ. विकेश सेठी, डॉ. सुमंगला वशिष्ठ, प्रो. ज्योति नागपाल व प्रो. ज्योति को स्टेज अनुसार इंचार्ज के तौर पर जिम्मेवारी सौंपी गई है। मंच संचालन का कार्य प्रो. प्रतिभा मखीजा, प्रो. प्रीत कौर, प्रो. तान्या मेहता, प्रो. सिम्पा, डॉ. भव्या मुखी, प्रो. आशा रानी, डॉ. भारती शर्मा व प्रो. ज्योति मेहता को स्टेज अनुसार सौंपा गया है।
कल्चरल कार्यक्रम को लेकर निर्णायक मंडल में प्रो. निवेदिता डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन सीडीएलयू सिरसा, प्रो. जेएस दुहन, डिपार्टमेंट ऑफ बॉयो टेक्नोलॉजी, सीडीएलयू सिरसा, प्रो. आरती गौड़, डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, सीडीएलयू सिरसा व प्रिंसीपल सीएमके नेशनल गल्र्ज कॉलेज सिरसा को शामिल किया गया है। लिटरेसी एवं फाइन आर्ट्स इवेंट में निर्णायक की भूमिका प्रो. सुरिन्द्र सिंह कुण्डू, डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स सीडीएलयू सिरसा, डॉ. अमित सांगवान, डिपार्टमेंट ऑफ जेएमसी सीडीएलयू, डॉ. भूषण मोंगा, सीएमआरजे गर्वमेंट कॉलेज ऐलनाबाद तथा डॉ. कुमुद बंसल, रिशोबा कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा निभाएंगे।
यूथ फेस्टीवल के पहले दिन विभिन्न कॉलेजों से आए विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया और पूरा कॉलेज प्रांगण तालियों से गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। पहले दिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा मिमिक्री, हरियाणवीं गु्रप सांग, जनरल फॉक सोंग, शास्त्रीय वाद्ययंत्र, मेहंदी और ऑन दि स्पॉट फोटोग्राफ आदि प्रतिस्पर्धाएं हुई, जिनमें अनेक कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया