फतेहाबाद: बीते दिन शहर के जगजीवनपुरा की गली में खेल रहे बच्चे पर आवारा पशुओं के हमले उपरांत आज बुधवार सुबह जिन्दगी संस्था विभिन्न सामाजिक संगठन पदाधिकारियों संग लघु सचिवालय स्थित डीसी दरबार पहुंची। यहां जिला उपायुक्त की गैर मौजूदगी में संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने नगराधीश सुरेश कुमार को शहर में आतंक मचा रहे बंदरों, आवारा गौवंश व कुत्तों आदि को पकड़ने पर सख्त कदम सख्त कदम उठाए जाने का मांगपत्र सौंपा। नगराधीश ने संस्था पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि इस मांग को प्रशासन गंभीर जनसमस्या के रूप में शामिल करते हुए जल्द निदान करवाने का प्रयास करेगी। जिला प्रशासन को मांग पत्र सौंपने उपरांत संगठन पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि अगले एक सप्ताह में शहर से आवारा पशुओं व बंदरों की समस्या का स्थाई समाधान न हुआ तो एक सप्ताह बाद जनप्रतिनिधियांे का घेराव किया जाएगा।
जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में संस्था पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले कुछ समय में शहर के जगजीवनपुरा, एमसी काॅलोनी, भट्ठा काॅलोनी, चार मरला काॅलोनी, शिव चैक व शिवालय मार्केट जैसे क्षेत्रों में लोग बंदरों के आतंक से परेशान है। इसके साथ ही विभिन्न सड़कों, चैक-चैराहों व गली-मौहल्लों में घुम रहे आवारा पशु भी अब बच्चे-वृद्ध व महिलाओं को अपना निशाना बनाते हुए उन पर हमला करने लगे है। सड़कों पर ये आवारा पशु वाहन चालकों के लिए हादसे का कारण बन रहे है। समस्या की गंभीरता से अवगत होते हुए भी नगर परिषद व संबंधित विभाग इसका हल करवाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। संस्था ने जिला प्रशासन से अब जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द आवारा पशुओं व बंदर, कुत्तों से जनता को निजात दिलाने की मांग की है। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व शक्ति नगर के नजदीक भी सड़क पार कर रही एक महिला पर आवारा घुम रहे एक खच्चर ने हमला करके उसे घायल कर दिया था। वहीं बीते दिन बच्चे पर आवारा गौवंश द्वारा हमला किए जाने की घटना से शहरवासियों में भारी रोष फैल गया है। इस अवसर पर सेवा निवृत जिला पुलिस कर्मचारी संघ प्रधान रणधीर डबास, पीएसएम ट्रस्ट प्रमुख प्रवीन शर्मा, ब्राह्मण सभा प्रतिनिधि प्रदीप शर्मा, बजरंग शर्मा, जनकल्याण मंच प्रतिनिधि अमरजीत मालवान, अनिल कंबोज आदि उपस्थित रहे।
आवारा पशु, बंदरों के पकड़ने के मामले में डीसी दरबार पहुंची “जिन्दगी”
नगराधीश बोले: जनशिकायत के रूप में जल्द होगा समस्या निवारण का प्रयास
Highlights
- -सामाजिक संगठनों की चेतावनी: एक सप्ताह में नहीं हुआ समाधान तो करेंगे जनप्रतिनिधियों का घेराव
Leave a comment