रतिया: उपायुक्त मनदीप कौर व पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने अधिकारियों के साथ शनिवार को रतिया शहर के कैंची चौक, संजय गांधी चौक, बुढलाडा रोड़, चिमों हैड, लाम्बा, घासवा, घग्घर नदी व रंगोई नालों आदि बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा, कानून व्यवस्था व बाढ़ बचाव कार्यों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्थिति कंट्रोल में है, प्रशासन द्वारा पहले से ही पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। नागरिकों को घबराने की जरुरत नहीं है, नागरिक दैर्य बनाएं रखे ओर प्रशासन का सहयोग करें। बाढ़ बचाव के लिए प्रशासन के पास सभी प्रकार की मशीनरी व उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। पेयजल व खाने पीने ओर खादय सामग्री की कमी नहीं है। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने बुढलाडा रोड़ से घग्घर नदी के पास पुल व आस पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस मौके पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि स्थिति कंट्रोल में है। रतिया के गांव लाँबा के खेतों में कुछ थोड़ा सा ज्यादा पानी प्रवेश किया है जबकि अन्य लगभग 8 गांवों में कम मात्रा में बाढ़ का पानी प्रवेश किया है। पत्रकारों द्वारा चिमों हैड से फतेहाबाद पानी पहुंचने की स्थिति बारे में पूछे गए सवाल पर उपायुक्त ने कहा कि फतेहाबाद में बाढ़ का पानी पहुंचने की संभावना नहीं है। पानी की निकासी सुचारु रुप से हो रही है पीछे से आने वाला पानी भी पहले से कम हुआ है।
उन्होंने बताया कि जाखल के आस पास 8 गावों बाढ़ से प्रभावित है जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि घग्घर नदी व रंगोई नालों आदि स्थानों पर जो युवां सेल्फी के लिए आ रहे हैं वे अपने घरों में रहे। उन्होंने नागरिकों से अपील कि की वे अपने घरों में सुरक्षित रहे बेवजह घर से बहार न निकलें। प्रशासन जिलावासियों की सेवा में तत्पर है प्रशासन अपना काम सुचारु रुप से कर रहा है। इस मौके पर रतिया एसडीएम जगदीश चंद्र, फतेहाबाद एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी वीरेंद्र सिंह, एक्शन ऐ.सी. कंबोज, तहसीलदार विजय कुमार, नायब तहसीलदार अचिन कालता, बीडीपीओ संदीप भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
—