रतिया। आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को सभी 224 पोलिंग पार्टियों को सामुदायिक केंद्र में रिहर्सल उपरांत चुनाव सामग्री देकर मतदान केंद्रों पर रवाना किया। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जगदीश चन्द्र ने चुनाव सामग्री लेने वाली पोलिंग पार्टियों को मतदान बारे विस्तार से बताया। उन्हें सामान देकर पुलिस सुरक्षा में बूथ के लिए रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां निष्पक्ष रहकर चुनाव करवाएं। एसडीएम ने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार कार्य करें। उन्होंने 24 मई को मतदान सामग्री लेकर रवाना होने के बाद 25 मई को मतदान पूरा होने पर वापसी होने तक की पूरी प्रक्रिया समझाई। उन्होंने मतदान केंद्र पर एजेंट को बिठाने तथा मॉक पोल प्रक्रिया आदि के बारे में बारीकी से समझाया। एसडीएम जगदीश चन्द्र ने पोलिंग पार्टियों से कहा कि वे किसी भी राजनीतिक दल का पक्ष न लें। निष्पक्षता और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करें और हर हाल में चुनाव आचार संहिता का पालन करें। ड्यूटी में कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी मशीन में खराबी आती है तो तुरंत संबंधित अधिकारी को सूचित करें। एसडीएम ने बताया कि 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7 से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। अगर किसी भी पोलिंग पार्टी को चुनाव के समय कोई दिक्कत आती है तो संबंधित कर्मचारी मुस्तैदी के साथ समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि पोलिंग समाप्ति के बाद ईवीएम व अन्य चुनाव सामग्री भोडिया खेड़ा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय के स्ट्रॉंग रूम में जमा करवाई जाएगी। इस मौके पर डीएसपी संजय कुमार, तहसीलदार विजय कुमार, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, बीडीपीओ विकास लंग्यान, नपा सचिव पंकज जून, बीईओ अनीता बाई, एसडीओ अंचल जैन, मान सिंह, मास्टर ट्रेनर अवनीश गर्ग, रणधीर सिंह सहित चुनाव प्रकिर्या से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।