फतेहाबाद। एक तरफ जहां भीषण गर्मी में आमजन त्राहि-त्राहि कर रहा है वहीं पशु-पक्षियों के लिए भी यह गर्मी जानलेवा साबित हो रही है। जिले के गांव भोड़ा होशनाक में स्थित गौशाला में गौवंश की सही देखभाल न होने के चलते पिछले कई दिनों से लगातार गायों की मौत हो रही है। अब तक दर्जन से अधिक गायों की मौत होने से ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों ने इस मामले में गौशाला प्रबंधक कमेटी पर गायों की सही से देखभाल न करने का आरोप लगाया है। गांव के सरपंच रमेश कुमार ने इस बारे जिला प्रशासन व हरियाणा गौशाला संघ से तुरंत सुध लेने और गायों की मदद के लिए तुरंत कदम उठाए जाने की मांग की है। इस मामले को लेकर सरपंच व ग्रामीण आज डीसी से मिलने फतेहाबाद भी पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। सरपंच रमेश कुमार व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नेशनल हाइवे 9 पर श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला है। इस गौशाला में इस समय करीब 250 से अधिक गौवंश है। उन्होंने आरोप लगाया कि गौशाला प्रबंधक कमेटी की लापरवाही के कारण गौशाला में रह रही गायों को न तो समय पर भोजन मिल रहा है और न ही उनके पीने के पानी की कोई व्यवस्था है। भीषण गर्मी में दोपहर के समय गायों को बाहर खुले में छोड़ दिया जाता है। उन्होंने भीषण गर्मी में उचित भोजन व पानी न मिल पाने के कारण पिछले कई दिनों से हर रोज दो-तीन गायों की मौत हो रही है, जिससे गांव के लोगों में काफी रोष है। सरपंच रमेश कुमार ने कहा कि गौशाला में गायों को ही हो दुर्गति को देखकर पूरे गांव के लोग दु:खी है और गायों की मौत के लिए गौशाला प्रबंधक कमेटी पूर्ण रूप से जिम्मेवार है। सरपंच व अन्य ग्रामीणों ने सरकार व जिला प्रशासन के अलावा पशु रक्षक संगठनों व हरियाणा गौशाला आयोग के सदस्यों से मांग की है कि वह तुरंत इस मामले को गंभीरता से लें और गौशालों में गायों की होने वाली दुर्गति को देखते हुए उनके भोजन, पानी की व्यवस्था की जाए ताकि रोजाना दम तोड़ कर गौमाता को बचाया जा सके। इसके अलावा गौशाला का सही ढंग से संचालन न कर पाने पर गौशाला प्रबंधक कमेटी को भी बदला जाए।