रतिया: घग्गर के ओवरफ्लो होने व रंगोई नाले के टूटने से जिले में बाढ़ ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। बाढ़ ने रतिया को तीन ओर से चपेट में ले लिया है। वहीं बाढ़ के पानी को बढ़ते देख रतिया क्षेत्र के शहर के पुराना बस स्टैंड के आस-पास दुकानदारों ने भी अपनी-अपनी दुकानों के आगे २-3 फुट की दीवार खड़ी करनी शुरू कर दी है। दुकानदारों ने बताया कि जिस तरह से लगातार जलस्तर बढ़ रहा है और बरसात आने की संभावना बढ़ती जा रही है, उसके चलते एहतियातन उन लोगों द्वारा अपनी दुकानों के आगे 2 से 3 फुट की दीवार खड़ी कर दी है। दुकानदारों ने बताया दुकान में रखा सामान खराब न हो इसलिए उन्होंने यह अस्थाई दीवार बनाई है। बाढ़ का पानी कम होते ही इसे हटा दिया जाएगा।