टोहाना। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश सरकार एक मजबूत व्यवस्था बनाकर गांवों का शहरों की तर्ज पर विकास करवा रही है। गांवों के आधारभूत ढांचे के विकास के लिए अनेक परियोजनाए लागू की है। प्रदेश के 108 गांवों में सीवरेज प्रणाली विकसित की जा रही है और गांवों में एसटीपी का निर्माण किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मंगलवार को टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव पिरथला में जजपा के प्रदेश प्रवक्ता जतिन खिलेरी के दादा स्व. ओमप्रकाश खिलेरी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया। उपमुख्यमंत्री ने टोहाना विधानसभा क्षेत्र के 174 करोड़ 61 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास भी किए। जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार ने एक नई व्यवस्था बनाकर हर क्षेत्र में काम को आगे बढ़ाया है। प्रदेश में 11 एक्सप्रेस हाइवे बनाये जा रहे हैं। डबवाली से पानीपत तक बनने वाले हाईवे का काम जल्द शुरू होगा, उसका टोहाना विधानसभा क्षेत्र को भी लाभ होगा। 35 नेशनल हाइवे पर काम चल रहा है। सडक़ों का जाल बिछाकर कनेक्टिविटी को मजबूत किया गया हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र के विधायक को 25-25 करोड़ रुपये मंजूर करके क्षेत्र के सडक़ों के विकास कार्य कराये हैं।
उपमुख्यमंत्री श्री चौटाला ने कहा कि विपक्ष ने लोगों में भ्रम फैला रहा है कि पोर्टल से लोगों को परेशानी हो रही हैं, जबकि सच्चाई ये है कि पोर्टल के माध्यम से लोगों को योजनाओं का लाभ मिलना सरल हुआ है। लोगों को अब योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को स्वत: ही पेंशन बन रही है और राशन कार्ड बनाने का काम सरल हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीपीएल का दायरा बढ़ा है। देश में 1.20 लाख सालाना आय वालों को बीपीएल की श्रेणी में रखा गया है जबकि हरियाणा में जिसकी आय 1.80 लाख रुपये सालाना है उन्हें बीपीएल की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायती राज सिस्टम को मजबूती दी है। 2000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से गांवों को ग्रांट जारी की जा रही है। जनसंख्या के आधार पर गपंचायतों को वित्तीय सहायता के लिए ग्रांट दी है। उन्होंने कहा कि बीसीए वर्ग को आठ प्रतिशत और महिलाओं को पचास प्रतिशत पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण दिया गया है। राशन डिपो में भी महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया देकर उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मनरेगा के तहत सबसे ज्यादा मजदूरी देने वाला राज्य हरियाणा है।हरियाणा के मजदूरों को 357 रुपये दिहाड़ी दी जा रही है। इस अवसर पर विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि गठबंधन की सरकार लोगों के हित में काम कर रही है। गली-नाली के विकास से आगे गांवों में 9 सूत्री कार्यक्रम पर काम किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से भाई चारा बनाये रखने की अपील करते हुए जल संरक्षण और पर्यावरण के लिए काम करने का आह्वान किया। पंचायत मंत्री ने कहा कि चुनावों के समय जजपा जो वायदे किए थे उस पर गठबंधन की सरकार में काम किया गया है। कैबिनेट मंत्री बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीब के हित में काम किया है और उनके जीवन को सरल बनाया है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया के भविष्य में भी उनके कल्याण के लिए काम जारी रखेगे और बिना किसी भेदभाव के गुणवत्ता पूर्वक काम करवाया जाएगा। इस मौके पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स. निशान सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती के लिए काम करें। हर बूथ पर बूथ योद्धा और बूथ सखी बनाये जाए। पार्टी की नीतियों का प्रचार करें और लोगों को पार्टी के साथ जोड़े। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तेयारी कार्यकर्ता मजबूती के साथ करें। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा, जिला अध्यक्ष रवींद्र बेनीवाल, कुलजीत कुलडिया, पंकज झाझड़ा, अजय संधु, जतिन खिलेरी, सुभाष गोरछिया,कार्यकारी अभियंता केसी कंबोज, डीएफएससी विनीत जैन, कैलाशो देवी, रवि लांबा , संदीप समैन, महेंद्र जांडली, बीपीडीओ हुकमचंद कौशिक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और अधिकारी मौजूद रहे