रतिया: भारती निकेतन विद्यालय के प्रांगण में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के बाद छात्रों को दी गई विभिन्न तरह के कार्यों की सूची की अध्यापकों द्वारा जांच की गई। विद्यालय के प्रबंधक बीएल बत्रा ने बच्चों को संबोधन करते हुए बताया कि ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को बच्चों ने अच्छे ढंग से इंजॉय किया और विद्यालय के द्वारा दिए गए कार्य को भी पुरा किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि इस तरह के कार्य करते रहने से बच्चा स्टडी से जुड़ा रहता है। जूनियर वर्ग के छात्रों के द्वारा हैंड क्राफ्ट व वेस्ट मटेरियल से तैयार भिन्न प्रकार के गुलदस्ते और विभिन्न प्रकार के चित्र व मॉडल तैयार किए गए। बच्चों को प्रतिदिन किसी ना किसी विषय पर कुछ कला कृतियां भेजी जाती थी। बच्चे उस थीम पर आधारित अपना कार्य करके और अध्यापकों को समय-समय पर उसके चित्र भेजते रहते थे।